भारत में सजायाफ्ता व्यक्तियों का स्थानांतरण

प्र: मेरे रिश्तेदार को विदेशी देश में किसी अपराध का दोषी ठहराया गया है और वर्तमान में उस देश की एक जेल में अपनी सजा काट कर रहा है । क्या कोई ऐसी व्यवस्था है जिसके द्वारा वह भारत आ सकता है और अपने गृह नगर के पास एक भारतीय जेल में अपनी बाकी सजा काट सकता है?
उ:
भारत ने कई राष्ट्रों के साथ कैदी हस्तांतरण संधियां की है जो अपराध के दोषी व्यक्ति को जेल की सजा के लिए अपने गृह देश में स्थानांतरित करने की अनुमति देते हैं। जो कैदी तबादला करना चाहता है, उसे भारतीय दूतावास या वाणिज्य दूतावास को अपनी इच्छा के बारे में सूचित करना चाहिए। इसके बाद आवेदन को विदेशी देश और भारत सरकार द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए। कैदी के लिए भारत में अपनी बाकी सजा काटने के लिए, वहां विदेशी देश में जेल के लिए उसके विरूद्ध स्थाई अपील नहीं होना चाहिए

अधिक जानकारी के लिए कृपया टीएसपी करार सूची लिंक देखें ।