ई-नागरिक / निविदाएं

इराक की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श

फरवरी 04, 2019

इराक की यात्रा करने के इच्छुक भारतीय नागरिकों के लिए पिछले परामर्शों के संशोधन में, इराक के विभिन्न क्षेत्रों में इच्छित यात्रा के लिए निम्नलिखित संशोधित यात्रा परामर्श तत्काल प्रभाव लेंगी:

i) इराक में सुरक्षा की स्थिति में सुधार के साथ, भारतीय नागरिक अब इराक के पांच प्रांतों को छोड़कर इस देश की यात्रा करने पर विचार कर सकते हैं, नामतः नीनेवेह (राजधानी मोसुल); सलाउद्दीन (राजधानी तिकरित); दीयाला (राजधानी बकूबा); अनबर (राजधानी रमादी) और किरकुक।

ii) भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे इराक में उपरोक्त पांच प्रांतों की यात्रा न करें क्योंकि ये आतंकवाद और हिंसा से प्रभावित हैं।

iii) भारतीय नागरिक जो असुरक्षित क्षेत्रों के रूप में ऊपर सूचीबद्ध क्षेत्रों के अलावा अन्य सुरक्षित क्षेत्रों में रोजगार के लिए यात्रा करने के इच्छुक हैं, वे भारत सरकार के ई-माइग्रेट पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं और इराक की यात्रा करने से पहले बगदाद में भारत के दूतावास या अर्बिल में भारत के महावाणिज्य दूतावास को सूचित करें।

नई दिल्ली
04 फरवरी, 2019