यात्रायें

Detail

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा फिनलैंड की प्रधानमंत्री महामहिम सुश्री सना मारिन के बीच वर्चुअल शिखर वार्ता

मार्च 18, 2021

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 16 मार्च 2021 को फिनलैंड की अपनी समकक्ष महामहिम सुश्री सना मारिन के साथ शिखर वार्ता करेंगे।

भारत और फिनलैंड के बीच लोकतंत्र के साझा मूल्यों, स्वतंत्रता और नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था पर आधारित गहरे और दोस्ताना संबंध हैं। दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश, शिक्षा, नवोन्मेष, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ ही शोध एवं विकास के क्षेत्र में बहुत नजदीकी सहयोग है। दोनों देशों के बीच सामाजिक चुनौतियों का सामना करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) आधारित ‘‘क्वांटम कम्यूटर’’ के संयुक्त विकास के लिए सहयोग पहले से ही जारी है। भारत में फिनलैंड की लगभग 100 कंपनियां नवीकरणीय ऊर्जा सहित दूरसंचार, लिफ्ट, मशीनरी और ऊर्जा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं जबकि फिनलैंड में करीब 30 भारतीय कंपनियां मुख्य रूप से आईटी, ऑटो कंपोनेंट्स और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में सक्रिय हैं।

इस वार्ता के दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न आयामों तथा आपसी हित के क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे। यह वर्चुअल सम्मेलन भारत और फिनलैंड के बीच सहयोग संबंधी विविध मुद्दों और इसके भावी विस्तार की रूपरेखा तैयार करेगा।

नई दिल्ली
मार्च 15, 2021


टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या