यात्रायें

Detail

प्रधानमंत्री और लक्ज़मबर्ग के ग्रैंड डची के प्रधानमंत्री महामहिम जेवियर बेटटेलके बीच भारत - लक्ज़मबर्ग वर्चुअल शिखर सम्मेलन का आयोजन

नवम्बर 19, 2020

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और लक्ज़मबर्ग के ग्रैंड डची के प्रधानमंत्री महामहिम जेवियर बेटटेल के बीच आज वर्चुअल प्रारूप में एक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री ने लक्ज़मबर्ग में कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण होने वाली मौतों पर शोक व्यक्त किया और इस संकट से निपटने में अच्छे नेतृत्व हेतु महामहिम जेवियर बेटटेल की सराहना की।

दोनों प्रधानमंत्रियों ने कोविड महामारी के बाद विशेष रूप से वित्तीय प्रौद्योगिकी, हरित वित्तपोषण, अंतरिक्ष अनुप्रयोग, डिजिटल नवोन्मेष तथा स्टार्ट-अप के क्षेत्रों में भारत-लक्ज़मबर्ग के बीच संबंधों को मजबूत करने पर सहमति जताई। उन्होंने अपने-अपने देशों के वित्तीय बाजार नियामकों, स्टॉक एक्सचेंजों एवं नवोन्मेष एजेंसियों के बीच हुए समझौतों का स्वागत किया।

दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच बहुपक्षवाद की भावना को साकार करने और कोविड-19 महामारी, आतंकवाद व जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने पर आपसी सहयोग को मजबूत करने पर सहमति बनी। प्रधानमंत्री ने लक्ज़मबर्ग के अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) से जुड़ने के फैसले का स्वागत किया, और उन्हें आपदा रोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन (सीडीआरआई) में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 की स्थिति में सुधार के बाद लक्समबर्ग के ग्रैंड ड्यूक, साथ ही प्रधानमंत्री बेटटेल को भारत आने हेतु आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री बेटटेल ने भी प्रधानमंत्री मोदी को अपनी सुविधानुसार लक्ज़मबर्ग आने के लिए आमंत्रित किया।

नई दिल्ली
नवंबर 19, 2020



टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या