यात्रायें

Detail

भारत-लक्ज़मबर्ग वर्चूअल शिखर सम्मेलन पर संयुक्त वक्तव्य

नवम्बर 19, 2020

1. भारत के प्रधानमंत्री, महामहिम श्री नरेंद्र मोदी और लक्ज़मबर्ग के प्रधानमंत्री महामहिम श्री जेवियर बेट्टेल ने 19 नवंबर, 2020 को पहले भारत-लक्ज़मबर्ग वर्चुअल शिखर सम्मेलन में भाग लिया।

2. दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत तथा लक्ज़मबर्ग के बीच लोकतंत्र, स्वतंत्रता, कानून सम्मत शासन, और मानवाधिकारों के प्रति सम्मान के साझा सिद्धांतों और मूल्य आधारित उत्कृष्ट संबंधों को रेखांकित किया।

3. दोनों नेताओं ने 1948 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से सात दशक से अधिक समय से दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंधों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने इस अवधि के दौरान द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार पर सहमति व्यक्त की लेकिन नवीकरणीय ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ संघर्ष सहित व्यापार, वित्त, इस्पात, अंतरिक्ष, सूचना संचार प्रौद्योगिकी, नवाचार, विनिर्माण, मोटर वाहन, और सतत विकास के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाकर संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया।

4. उन्होंने ने भारत और लक्ज़मबर्ग के बीच उच्चस्तरीय संपर्कों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने इस संदर्भ में, "हिज रॉयल हाइनेस द ग्रैंड ड्यूक" की प्रस्‍तावित भारत यात्रा को लेकर भी उत्सुकता जतायी, जिसकी तारीख महामारी की स्थिति में सुधार के बाद दोनों देशों की सुविधा के अनुसार तय की जाएगी। उनकी यह यात्रा इस वर्ष के शुरु में कोवि‍ड-19 महामारी के कारण स्थगित करनी पड़ी थी।

5. दोनों नेताओं ने परस्पर हित के वैश्विक मुद्दों पर भारत और लक्ज़मबर्ग के बीच बढ़ते तालमेल पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने दोनों देशों के बीच गहरी समझ और सहयोग को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता साझा की, और इस संदर्भ में, भारत के विदेश मंत्रालय और लक्ज़मबर्ग के विदेश और यूरोपीय मामलों के मंत्रालय के बीच नियमित द्विपक्षीय विचार-विमर्शों को संस्थागत रूप दिये जाने का स्वागत किया।

आर्थिक संबंध

6. दोनों प्रधानमंत्रियों ने बढ़ते द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों पर प्रसन्नता व्यक्त की और दोनों देशों की कंपनियों के एक-दूसरे के देश में अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर संतोष व्यक्त किया। व्यापार सहयोग के नए अवसर तलाशने पर सहमति हुई। दोनों नेताओं ने भारत और लक्ज़मबर्ग की कंपनियों के बीच आपसी व्यापार सहयोग विकसित करने के उद्देश्य से इन्वेस्ट इंडिया और लक्सइनोवेशन के बीच सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर का स्वागत किया।

7. दोनों प्रधानमंत्रियों ने इस्पात क्षेत्र में भारत और लक्ज़मबर्ग के बीच लंबे समय से चले आ रहे सहयोग की भी चर्चा की और लघु और मध्यम उद्यम तथा स्टार्ट अप्स सहित अन्य व्यवसायों से आर्थिक संबंधों के विस्तार के लिए और अवसरों का पता लगाने का आह्वान किया। उन्होंने इस बात पर भी गौर किया कि लक्ज़मबर्ग की कंपनियां स्वच्छ गंगा मिशन सहित पर्यावरण, स्वच्छ ऊर्जा और टिकाऊ प्रौद्योगिकियों से संबंधित भारत की विभिन्न पहलों में रुचि ले रही हैं।

8. दोनो नेताओं ने आशा प्रकट की कि भारत और बेल्जियम-लक्ज़मबर्ग आर्थिक संघ के बीच 17वें संयुक्त आर्थिक आयोग की बैठक में आर्थिक और व्यापार संबंधों पर विस्तार से समीक्षा की जाएगी।

9. दोनो नेताओं ने आपूर्ति श्रृंखलाओं को अधिक लचीला, विविधतापूर्ण, उत्तरदायी और टिकाऊ बनाने के लिए चल रहे प्रयासों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने गौर किया कि पिछले दशकों में आपूर्ति श्रृंखला तेजी से जटिल हुई है,उलझ गयी है और दुनिया भर के हितधारकों के विविध समूहों पर निर्भर है। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त की भविष्य की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की चुनौती एक दूसरे पर निर्भरता और अधिक समायोजन के बीच सुचारू संतुलन सुनिश्चित करने की होगी, जिसके लिए मूल्य श्रृंखला में शामिल सभी पक्षों के बीच विशेष समन्वय की आवश्यकता होगी।

वित्त

10. सरल और सतत् विकास को बढ़ावा देने के लिए समुचित वित्तपोषण के महत्व को रेखांकित करते हुए, दोनों नेताओं ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इंडिया इंटरनेशनल स्टॉक एक्सचेंज के साथ लक्ज़मबर्ग स्टॉक एक्सचेंज के सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर का स्वागत किया। उनका विचार था कि नियामक प्राधिकरणों "कमीशन डे सर्विलांस डु सेक्टेरियन फाइनेंसर" (सीएसएसएफ) और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (एसईबीआई) के बीच प्रस्तावित समझौते से वित्तीय क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ेगा। इस संदर्भ में, उन्होंने वित्तीय सेवा क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। प्रधानमंत्री बेट्टेल ने कहा कि लक्ज़मबर्ग यूरोप में एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के रूप में, भारत के वित्तीय सेवा उद्योग को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से जोड़ने तथा यूरोपीय और वैश्विक निवेशकों तक पहुंचने में मदद के लिये एक महत्वपूर्ण सेतु बन सकता है।

11. दोनों नेताओं ने हरित और अधिक टिकाऊ अर्थव्यवस्था की दिशा में वैश्विक बदलाव के लिए वित्तीय उद्योग की भूमिका स्वीकार की। इस संबंध में, उन्‍होंने सुदृढ़ वित्‍तीय व्‍यवस्‍था को बढ़ावा देने के लिए मिल कर किए जाने वाले उपायों की पहचान करने और उनका विकास करने पर सहमत जतायी। इसके अलावा, उन्होने वित्तीय क्षेत्र में नवाचार और डिजिटीकरण के महत्व को रेखांकित किया और दोनों देशों की वित्तीय प्रौद्योगिकी और स्टार्ट-अप समुदायों को जोड़ने की क्षमता का उल्लेख किया।

अंतरिक्ष तथा डिजिटल सहयोग

12. दोनों नेताओं ने भारत और लक्ज़मबर्ग के बीच जारी उपग्रह प्रसारण और संचार सहित अंतरिक्ष सहयोग पर भी विचार किया और लक्ज़मबर्ग स्थित अंतरिक्ष कंपनियों द्वारा अपने उपग्रह अंतरिक्ष में लॉन्च करने के लिए भारत की सेवाओं का उपयोग शुरू करने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने 7 नवंबर, 2020 को इसरो द्वारा पीएसएलवी–सी-49 मिशन के सफल प्रक्षेपण का स्वागत किया, जिसमें लक्ज़मबर्ग के 4 उपग्रह शामिल थे। दोनों नेताओं ने आशा व्यक्त की कि शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए बाहरी अंतरिक्ष के अन्वेषण और उपयोग के क्षेत्र में सहयोग समझौते को जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा तथा वर्तमान में दोनों सरकारों के बीच इस पर चर्चा जारी है।

13. दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि कोविड-19 ने डिजिटलीकरण प्रक्रिया को तेज किया है और इस संबंध में, उन्होंने डिजिटल क्षेत्र और इसकी उभरती प्रौद्योगिकियों में सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने गौर किया कि भारत और लक्ज़मबर्ग दोनों क्रमशः "डिजिटल इंडिया" कार्यक्रम और "डिजिटल लक्ज़मबर्ग" पहल के माध्यम से डिजिटीकरण को बढ़ावा दे रहे हैं और दोनों पहलों के बीच तालमेल का पता लगाने पर सहमति भी व्यक्त की गई।

उच्च शिक्षा तथा अनुसंधान 14. दोनो नेताओं ने न्यूरोडीजेनेरेटिव रोगों के क्षेत्र में राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र जैसे भारतीय भागीदार संस्थानों तथा लक्ज़मबर्ग इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ और लक्समबर्ग सेंटर फॉर सिस्टम बायोमेडिसिन बीच चल रहे सहयोग पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बॉम्बे, कानपुर और मद्रास आईआईटी और भारत के नेशनल लॉ स्कूल के साथ लक्ज़मबर्ग विश्वविद्यालय के मौजूदा संपर्क का उल्लेख किया और दोनों देशों में उच्च शिक्षा और अनुसंधान संस्थानों के बीच सहयोग को और विस्तारित करने पर सहमति व्यक्त की।

संस्कृति तथा लोगों के बीच आपसी संबंध

15. दोनों नेताओं ने कहा कि भारत और लक्ज़मबर्ग मौजूदा वैश्विक माहौल में अहिंसा के मूल्यों के समर्थक हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में लक्ज़मबर्ग द्वारा 2019 में स्मारक डाक टिकट जारी करने का स्वागत किया। प्रधानमंत्री बेट्टेल ने कहा कि इस स्मारक टिकट का डिजाइन लक्ज़मबर्ग शहर में नगर निगम पार्क में स्थित महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा पर आधारित था, जो भारतीय कलाकार अमर नाथ सहगल (1922-2007) की कलाकृति है, जो दो दशकों तक लक्ज़मबर्ग से जुड़े रहे।

16. दोनों प्रधानमंत्रियों ने माना कि द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए लोगों के बीच संपर्क और आदान-प्रदान बढ़ाना आवश्यक है। इस संबंध में, उन्होंने लक्ज़मबर्ग मे भारतवंशियों के सकारात्मक योगदान का स्वागत किया, जिनकी संख्या तेजी से बढ़ रही है और लक्ज़मबर्ग की समृद्ध विविधता में बढ़ोतरी कर रही है। गतिशीलता बढाने के लिए, उन्होंने आब्रजन और आवाजाही समझौते को शीघ्र अंतिम रूप देने के साथ ही भारत और बेनेलक्स के बीच राजनयिक और आधिकारिक / सेवा पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट के समझौते की आवश्यकता रेखांकित की।

कोविड –19 महामारी

17. दोनों प्रधानमंत्रियों ने स्‍वास्‍थ्‍य पर कोविड-19 विश्‍वव्‍यापी महामारी के दुष्‍प्रभाव और इसके सामाजिक-आर्थिक परिणामों सहित महामारी की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की तथा इसका मुकाबला करने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने कोविड-19 के बाद सतत् सामाजिक-आर्थिक स्थिति बहाल करने के लिए, तथा आर्थिक विकास और वित्तीय सुगमता को प्रोत्साहित करने के लिए महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने में वैश्विक एकजुटता पर बल दिया। वे भारत-यूरोपीय संघ साझेदारी ढांचे के भीतर, तैयारियों और कार्रवाई क्षमता मजबूत करने के लिए, स्वतंत्र, पारदर्शी और त्वरित तरीके से जानकारी साझा करने तथा संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठनों, जैसे विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों में सुधार के लिए सहयोग जारी रखने पर भी सहमत हुए।

भारत-यूरोपीय संघ संबंध

18. दोनों नेताओं ने सुरक्षित, हरित और अधिक स्थिर दुनिया के लिये योगदान में लोकतंत्र, स्वतंत्रता, कानून सम्मत शासन और मानवाधिकारों के साझा सिद्धांतों और मूल्यों में निहित भारत-यूरोपीय संघ रणनीतिक साझेदारी के महत्व को स्वीकार किया। इस संदर्भ में, उन्होंने 15 जुलाई, 2020 को आयोजित सफल भारत-यूरोपीय संघ वर्चूअल शिखर सम्मेलन पर संतोष व्यक्त किया तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझा हितो में मजबूत सहयोग और व्यापक, नियम आधारित संपर्क के माध्यम से भारत-यूरोपीय संघ संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यूरोपीय संघ के संस्थापक सदस्यों में से एक लक्ज़मबर्ग द्वारा मजबूत भारत-यूरोपीय संघ संबंधों के समर्थन में दशकों से निभाई गई रचनात्मक भूमिका की सराहना की। इस संदर्भ में, प्रधानमंत्री बेट्टेल ने लक्ज़मबर्ग द्वारा भारत-यूरोपीय संघ संबंधों को और अधिक गहन बनाने की उच्च प्राथमिकता को रेखांकित किया और कहा कि भारत और यूरोपीय संघ दोनों एक दूसरे की सुरक्षा, समृद्धि और सतत विकास में समान रुचि रखते हैं।

19. दोनो नेताओं ने स्वीकार किया कि कोविड-19 के बाद आर्थिक स्थिति बहाल करने में भारत-यूरोपीय संघ के आर्थिक संबंधों को विकसित करना महत्वपूर्ण होगा। इस संदर्भ में, उन्होंने संतुलित, महत्वाकांक्षी और परस्पर लाभकारी मुक्त व्यापार और निवेश समझौतों की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

बहुपक्षीय सहयोग


20. नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) और विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) को केंद्र में रखते हुए प्रभावी और सुधारित बहुपक्षवाद और नियम आधारित बहुपक्षीय व्यवस्था को बढ़ावा देने का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने सतत् विकास लक्ष्यों को लागू करने तथा पर्यावरण सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन से निपटने में सहयोग की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की।

21. इस संदर्भ में, नेताओं ने निर्धारित राष्ट्रीय योगदान करते हुए पेरिस समझौते के कार्यान्वयन की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। दोनों नेताओं ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई और पर्यावरणीय सतत् निवेश में निजी पूंजी को गतिशील करने के लिए इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म ऑन सस्टेनेबल फाइनेंस (आईपीएसएफ) में सहयोग मजबूत करने का इरादा साझा किया। प्रधानमंत्री बेट्टेल ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने की लक्ज़मबर्ग के आशय की घोषणा की।

22. इसके अलावा, उन्होंने नई आपदाओं को रोकने और मौजूदा आपदा जोखिम को कम करने के लिए "सेंदाई फ्रेमवर्क फॉर डिजास्टर रिस्क रिडक्शन" को लागू करने में सहयोग के लिए तत्परता व्यक्त की और इस संबंध में, आपदा रोधी बुनियादी ढांचे (सीडीआरआई) के लिए गठबंधन के तहत भारत-यूरोपीय संघ के सहयोग के प्रति आशा व्‍यक्‍त की।

23. प्रधानमंत्री बेट्टेल ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में गैर-स्थायी सीट के लिए 2021-2022 के लिए भारत के चुनाव का स्वागत किया और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधार के लिए लक्ज़मबर्ग के समर्थन को दोहराया, जिसमें स्थायी और गैर-स्थायी सदस्यता दोनों श्रेणियों में विस्तार शामिल है। दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में एक निश्चित समय सीमा में ठोस परिणाम प्राप्त करने के समग्र उद्देश्य के साथ विषय-आधारित वार्ता शुरू करने की दिशा में निर्णायक रूप से अंतर सरकारी समझौता (आईजीएन) प्रक्रिया अपनाने की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की। इस संदर्भ में, प्रधानमंत्री बेट्टेल ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए भारत की उम्मीदवारी के लिए लक्ज़मबर्ग के समर्थन को भी दोहराया। प्रधानमंत्री मोदी ने लक्ज़मबर्ग द्वारा विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और बहुपक्षीय संस्थानों में भारत की उम्मीदवारी के लिए विस्तारित समर्थन के लिए भारत की ओर से गहरी प्रशंसा व्यक्त की, जिसमें मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिजीम (एमटीसीआर) में भारत के प्रवेश में लक्ज़मबर्ग द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की भागीदारी के लिए इसके निरंतर समर्थन को शामिल करना है। प्रधानमंत्री बेट्टेल ने संयुक्त राष्ट्र में लक्ज़मबर्ग की उम्मीदवारी के लिए भारत के समर्थन के लिए लक्ज़मबर्ग की ओर से गहरी प्रशंसा व्यक्त की, जिसमें 2022-2024 के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में लक्समबर्ग की उम्मीदवारी भी शामिल है।

24. सीमा पार आतंकवाद सहित अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के खतरों पर लगातार चिंता व्यक्त करते हुए, दोनों नेताओं ने अपने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद की निंदा की। वे संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय प्रयासों और आतंकवाद को रोकने और मुकाबला करने के लिए वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) जैसे मंचों पर भारत और लक्ज़मबर्ग के बीच निरंतर सहयोग की आवश्यकता पर सहमत हुए।

निष्कर्ष

25. दोनों प्रधानमंत्रियों ने सहमति व्यक्त की कि भारत और लक्ज़मबर्ग के बीच पहला शिखर सम्मेलन द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय है। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों के दायरे को व्यापक और गहरा करने और आपसी और वैश्विक हित के मामलों पर क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मंचों में परामर्श और समन्वय बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया । प्रधानमंत्री बेट्टेल ने प्रधानमंत्री मोदी को लक्ज़मबर्ग आने के लिए आमंत्रित किया।

नई दिल्ली
नवंबर 19, 2020

*****



टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या