यात्रायें

Detail

भारत-इटली संयुक्त वक्तव्य और कार्य योजना 2020-2024

नवम्बर 06, 2020

महामहिम श्री नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधान मंत्री और महामहिम श्री ज्यूसेपे कॉन्टे, इटली गणराज्‍य के प्रधान मंत्री ने 6 नवंबर 2020 को भारत और इटली के बीच एक वर्चूअल शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की। दोनो देशों के प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। प्रधानमंत्री ज्यूसेपे कॉन्टे की भारत यात्रा से अब तक पिछले दो वर्षों के दौरान उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों में महत्वपूर्ण प्रगति को स्वीकार किया।

साझेदारी का समन्‍वय

1. दोनों प्रधानमंत्रियों ने दोनों देशों के बीच गहरे सभ्यता संबंधी संबंधों की सराहना की और दोनों देशों के राजनीतिक, आर्थिक और सामरिक हितों में उच्‍च स्‍तर के अभिसरण का स्वागत किया जो दीर्घकालिक साझेदारी को स्थायी आधार प्रदान करता है। उन्होंने आगामी वर्षों में भारत और इटली के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक संगठित और मजबूत करने के लिए अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने सभी स्तरों पर राजनीतिक विचारों के आदान-प्रदान, संवाद और नीति समन्वय की निरंतर वृद्धि पर संतोष व्यक्त किया। वे मंत्रिस्तरीय और वरिष्ठ-आधिकारिक दोनों स्तरों पर मौजूदा परामर्श तंत्र को मजबूत करने पर भी सहमत हुए।

आर्थिक कार्यों का सुदृढ़ीकरण

2. दोनों प्रधानमंत्रियों ने उच्च स्‍तरीय प्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्जा और ऊर्जा क्षेत्र के विकास, बुनियादी ढांचे, खाद्य प्रसंस्करण में सहयोग को बढ़ाने की आवश्यकता को रेखांकित किया। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय औद्योगिक साझेदारी और परियोजनाओं की अप्रयुक्त क्षमता को स्वीकार किया और सहयोग के नए रास्ते तलाशने के लिए संबंधित "राष्ट्रीय चैंपियन" और एसएमई को प्रोत्साहित किया है। दोनों नेताओं ने शिखर सम्मेलन से पहले 28 अक्टूबर 2020 को भारतीय और इतालवी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के स्तर पर उच्च स्तरीय आर्थिक वार्ता और 2 नवंबर 2020 को मंत्रिस्तरीय बातचीत की सराहना की।

3. वे द्विपक्षीय निवेश का समर्थन करने में सक्षम नवाचारी वित्‍तीय योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए सहमत हुए। इस संदर्भ में, दोनों नेताओं ने कैसा डेपोसिटी प्रिस्ती (सीडीपी) और नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड (एनआईआईएफ) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

4. उन्होंने अन्‍य बातों के साथ-साथ सभी संबंधित क्षेत्रों में कोविड-19 के प्रभाव और प्रतिक्रिया को संबोधित करने के लिए जी20 के अपने संबंधित अध्‍यक्ष पदों के लिए सामान प्राथमिकताओं और एक विकास उन्मुख वैश्विक कार्यसूची पर बारीकी से काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। जी20 ट्रोइका के कार्यढांचे में, दोनों देशों के जी20 शेरपा जी20 के दो देश और उनकी विरासत के लिए सामान प्राथमिकताओं हेतु कार्यसूची के लिए कार्यकलापों और कार्य का जायजा लेने के लिए नियमित रूप से परामर्श करेंगे।

रक्षा सहयोग को बढ़ाना

5. दोनों प्रधानमंत्रियों ने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को निरंतर रूप से सशक्‍त करने का स्‍वागत किया है और दोनों देशों के बीच रक्षा उत्‍पादों के नियमित आदान प्रदान के महत्‍व को पहचाना है। उन्होंने संयुक्त रक्षा समिति और सैन्य सहयोग समूह के माध्यम से चर्चाओं में तेजी लाते हुए अधिक से अधिक दोतरफा सहयोग और प्रौद्योगिकी सहयोग, सह-विकास और सह-उत्पादन के माध्यम से रक्षा कार्य को और अधिक विस्तार प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के कार्यढांचे के तहत शांति संबंधी गतिविधियों की प्रभावशीलता को बढ़ाने के उद्देश्य से रक्षा संबंधों को मजबूत करने के अवसर को स्‍वीकार किया है।

कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान सहयोग

6. इटली के प्रधान मंत्री ने दवाओं और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) की आपूर्ति करके महामारी के दौरान इटली को समर्थन देने के लिए भारत को धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि महामारी ने सभी देशों की स्वास्थ्य और आर्थिक क्षमताओं को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि कोविड-19महामारी ने विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र और विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यढांचे में स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए एक समावेशी बहुपक्षीय दृष्टिकोण का आह्वान किया है, इस संदर्भ में, उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग के लिए परामर्श बढ़ाने की अपनी सरकारों की तत्परता पर जोर दिया। इतालवी पक्ष ने वैश्विक पहल "एसीटी-एक्सेस टू सीओवीआईडी ​​-19 टूल्स एक्सीलरेटर" के माध्‍यम से प्राप्‍त किए गए पहले परिणामों पर प्रकाश डाला, जिसमें नैदानिक, चिकित्सीय और वैक्सीन के लिए निष्पक्ष और सार्वभौमिक पहुंच की गारंटी देने के लिए कोवाक्स सुविधा शामिल है। दोनों ने वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍मेलन का भी स्वागत किया, जो ईयू कमीशन के सहयोग से इटली में 2021 में इतालवी जी 20 प्रेसीडेंसी के संदर्भ में आयोजित किया जाएगा।

विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान सहयोग को बढ़ाना

7. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने इस बाता को माना कि दोनों देशों के बीच वैज्ञानिक सहयोग इस उद्देश्य के लिए सर्वोपरि है और उन्‍होंने साथ मिलकर काम करने की अपनी इच्छा की पुष्टि की। उन्होंने भारत-इटली विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग के तहत की गई प्रगति का स्वागत किया और भारत-इटली कार्यकारी कार्यक्रम के तहत विभिन्न एस एंड टी गतिविधियों के कार्यान्वयन पर संतोष व्यक्त किया।

8 दोनों नेताओं ने शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए अंतरिक्ष सहयोग के महत्व को स्वीकार किया और सुझाव दिया कि इतालवी अंतरिक्ष एजेंसी (एएसआई) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) पृथ्वी के अवलोकन और संबंधित अनुप्रयोगों, आपदा प्रबंधन, अंतरिक्ष विज्ञान और अन्वेषण जैसे सामान्य हित के कुछ क्षेत्रों का विस्तार करके उनके सहयोग को लागू करते हैं। उन्होंने दोनों देशों के विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों को शामिल करते हुए हेलियोफिज़िक्स क्षेत्र में पहले संयुक्त एएसआई-इसरो कार्य समूह के गठन के साथ-साथ दो एजेंसियों के बीच कार्य विधि के रूप में थमैटिक वर्किंग ग्रुप की स्थापना का स्वागत किया।

आतंकवाद और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाना

9. दोनों प्रधानमंत्रियों ने आतंकवाद के सभी रूपों और प्रदर्शन की निंदा की। संयुक्त राष्ट्र के प्रासंगिक प्रस्तावों के अनुरूप, दोनों पक्ष आतंकवाद को रोकने और इसका मुकाबला करने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण का समर्थन करते हैं, जो मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता, कानून और अंतर्राष्ट्रीय कानून के शासन के संबंध में है।

10. उन्होंने काउंटर टेररिज्म पर भारत-इटली संयुक्त कार्य समूह की बैठकों और बहुपक्षीय मंचों में उनके सहयोग पर संतोष व्यक्त किया। दोनों पक्षों ने 2021 में आतंकवाद का मुकाबला करने और अपराधों से निपटने के लिए अग्रिम सहयोग, विशेषज्ञता के आदान-प्रदान और क्षमता निर्माण के लिए कार्यदल की अगली बैठक आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय स्तर पर और बहुपक्षीय मंचों में आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराधों के खिलाफ लड़ाई में सहयोग को मजबूत करने का संकल्प लिया।

क्षेत्रीय सहयोग और कनेक्टिविटी को बढ़ाना

11. नेताओं ने 21 वीं शताब्दी में आर्थिक विकास और लोगों से लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका की पुष्टि की। उन्होंने एशिया और यूरोप को जोड़ने के लिए एक मूलभूत क्षेत्र के रूप में इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के महत्व पर जोर दिया और अपने देशों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मानदंडों और मानकों, सुशासन, कानूनी शासन, समावेशी, पारदर्शिता और समान आधार पर सभी कनेक्टिविटी पहलों का समर्थन करने की इच्छा जताई।

12. नेताओं ने नए अंतरराष्ट्रीय संगठनों जैसे कि आपदा प्रतिरोधी संरचना (सीडीआरआई) पर गठबंधन और अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) की क्षमता को स्वीकार किया। भारत ने सीडीआरआई के संस्थापक सदस्य के रूप में इटली का स्वागत किया। आईएसए के सार्वभौमीकरण के प्रभाव में आने के बाद भारत आईएसए में शामिल होने के लिए इटली का इंतजार कर रहा है। भारत ने हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (आईओआरए) में इटली की वचनबद्धता और आसियान के विकास भागीदार के रूप में इटली की नई स्थिति का स्वागत किया।

बहुपक्षीय दुनिया में भागीदार

13. दोनों नेताओं ने इटली और भारत में क्रमशः वर्ष 2021 और 2022 में आयोजित होने वाले लगातार जी 20 प्रेसीडेंसी के महत्व पर जोर दिया , जो महामारी के खिलाफ लड़ाई में निरंतरता प्रदान करने और वैश्विक शासन के अन्य सभी प्रमुख मुद्दों को संबोधित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेंगे । उन्होंने इटली और भारत के संबंधित एजेंडों के सामंजस्य के लिए अपने संबंधित सरकारी कार्यालयों के माध्यम से स्थापित किए गए समन्वय का स्वागत किया, जिसका उद्देश्य एक मजबूत, स्थायी, संतुलित, समावेशी और लचीली वृद्धि सुनिश्चित करना और मानव, पर्यावरण और आर्थिक कल्याण को बढ़ावा देने से समावेशी वसूली सुनिश्चित करना है।

14. वैश्विक मुद्दों पर उनके अधिक समन्वय की रूपरेखा में, दोनों देशों ने जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) और इसके पेरिस समझौते और उनके संबंधित राष्ट्रीय रूप से निर्धारित योगदान के कार्यान्वयन के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय दोनों स्तरों पर आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया। दोनों नेताओं ने यूएनएफसीसीसी के पार्टियों के 26 वें सम्मेलन (सीओपी26) के रन-अप में सहयोग के महत्व पर भी प्रकाश डाला, जिसे अगले साल यूनाइटेड किंगडम द्वारा इटली के साथ साझेदारी में आयोजित किया जाएगा।

15. दोनों नेताओं ने वैश्विक शासन में अपनी साझा जिम्मेदारियों के साक्ष्य के रूप में, बहुपक्षीय मंचों के भीतर एक दूसरे की उम्मीदवारी का समर्थन करने में इटली और भारत के बीच विद्यमान मजबूत एकजुटता को रेखांकित किया।

यूरोपीय संघ-भारत

16. दोनों प्रधानमंत्रियों ने जुलाई 2020 में आयोजित 15 वें भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के सफल समापन पर संतोष व्यक्त किया और "भारत-यूरोपीय संघ सामरिक भागीदारी: 2025 के रोडमैप" के कार्यान्वयन के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता व्यक्त की। वे इस बात पर सहमत हुए कि रोडमैप के कार्यान्वयन से व्यापार, निवेश, कनेक्टिविटी , डिजिटल प्रौद्योगिकियों और जलवायु सहित कई क्षेत्रों में भारत-यूरोपीय संघ की साझेदारी आगे और अधिक तीव्र होगी। उन्होंने भारत और यूरोपीय संघ को पारस्परिक रूप से लाभप्रद भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और निवेश समझौतों के लिए वार्ता को फिर से शुरू करने की दिशा में सक्रिय रूप से फिर से संलग्न होने की आवश्यकता पर जोर दिया 2021 में होने वाले 16 वें भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए दोनों नेताओं ने मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की।

संस्कृति, पर्यटन और लोगों के बीच संबंध

17. दोनों प्रधानमंत्रियों ने दोनों देशों के बीच लोगों-से-लोगों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने, खासकर युवाओं और छात्र विनिमय के माध्यम से, के अपने संकल्प की फिर से पुष्टि की। दोनों नेताओं ने एक दूसरे के देश में पर्यटकों की यात्रा को प्रोत्साहित करने और उन्हें सुविधाजनक बनाने के लिए पर्यटन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के महत्व को रेखांकित दोनों प्रधानमंत्रियों ने पर्यटन, संस्कृति और शैक्षिक सहयोग के अवसरों को और मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया,और इटली में वर्ष 2021 में इटली में भारत के रूप में और भारत में वर्ष 2022 में भारत में इटली के रूप में संस्कृति उत्सवों के आयोजन का निर्णय लिया।

18. उन्होंने मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया और सभी स्तरों पर व्यस्तताओं को तीव्र करने पर सहमति व्यक्त की।

19. शिखर सम्मेलन में निम्नलिखित समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए:

I. इतालवी व्यापार एजेंसी और इन्‍वेस्‍ट इंडिया के बीच समझौता ज्ञापन।

II. कैसा डिपोसिटि ई प्रेस्टी स्पा (सीडीपी), इटली और राष्‍ट्रीय निवेश और अवसंरचना निधि (एनआईआईएफ), भारत के बीच सह-वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन।

III. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान (कानपुर), का 'फोसारी यूनिवर्सिटी ऑफ वेनिस, आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) और सोप्रिंटेंडेंजो आर्कियोलॉजी बेले आरती ई पेसगासियो डी वेनेजिया के बीच स्मारकों के जीर्णोद्धार और संरक्षण के लिए नेटवर्क बनाने और कौशल को साझा करने पर समझौता ज्ञापन।

IV. औद्योगिक परियोजनाओं पर इटली और भारत के बीच वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी सहयोग के लिए कार्यकारी प्रोटोकॉल हेतु परिशिष्ट;

V. कला के तहत सह-उत्पादन की स्थिति के अनुमोदन के लिए कार्यविधि नियम पर नोट्स का आदान-प्रदान। इटली गणराज्य की सरकार और भारत गणराज्य की सरकार के बीच 15 दृश्‍य-श्रव्‍य सह-उत्पादन समझौते।

VI. डिजाइन, जहाज निर्माण और विनिर्माण पर फिनसेनटिरी एस.पी.ए, इटली और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, भारत के बीच समझौता ज्ञापन।

VII. जीर्णोद्धार/ मरम्मत पर फिनसेनटिरी एस.पी.ए, इटली और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, भारत के बीच समझौता ज्ञापन।

VIII. एसएनएएम एस.पी.ए., इटली और अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, भारत के बीच ऊर्जा अवस्थांतर को बढ़ावा देने के लिए सहयोग समझौता।

IX. एसएनएएम एस.पी.ए., इटली और अडानी गैस लिमिटेड, भारत के बीच भारत में एक सीएनजी कंप्रेसर कारखाना स्थापित करने के लिए सहयोग समझौता।

X. एसएनएएम एस.पी.ए., इटली और ग्रीनको एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड, भारत के बीच ग्रीन हाइड्रोजन के विकास को बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन।

XI. ऊर्जा अवस्थांतर को बढ़ावा देने और गैस अवसंरचना विकास पर सहयोग करने के लिए एसएनएएम एस.पी.ए., इटली और और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत के बीच समझौता ज्ञापन।

XII. नेक्‍सटचेम (मेरीन टिक्निमोंट ग्रुप), इटली और इंडियन ऑयल कोओपरेशन, भारत के बीच प्लास्टिक पुनर्चक्रण के रूपांतरण के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन।

XIII. इटली के एसोएटिका और सीफूड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बीच मत्स्य क्षेत्र पर समझौता ज्ञापन।

XIV. एएनआई मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, भारत और आरसीएस मीडिया ग्रुप एस.पी.ए, इटली के बीच कॉस्ट फ्री कंटेंट एक्सचेंज पर समझौता ज्ञापन

XV. सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एसआरएफटीआई), भारत और जेडईएलआईजी, इटली के बीच छात्र आदान-प्रदान पर समझौता ज्ञापन।

20. द्विपक्षीय जुड़ाव की सीमा का विस्तार करने और एक रणनीतिक साझेदारी बनाने के लिए दोनों प्रधानमंत्रियों ने चार स्तंभों (राजनीतिक संवाद; आर्थिक जुड़ाव; विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में साझेदारी; सांस्कृतिक सहयोग और लोगों से लोगों का आदान-प्रदान) के आधार पर दोनों देशों के बीच "बढ़ी हुई साझेदारी के लिए कार्य योजना" को अपनाया । कार्य योजना, जिसमें सहयोग के नए उपकरणों की स्थापना और मौजूदा को व्यवस्थित बनाने के माध्यम से द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए रूपरेखा का प्रतिनिधित्व भी शामिल है ।

भारत और इटली के बीच बढ़ी साझेदारी के लिए कार्य योजना (2020 - 2024)

आज की उच्च स्तरीय बैठक के अवसर पर, इटली के मंत्रिपरिषद के अध्यक्ष और भारत के प्रधान मंत्री ने संयुक्त रूप से भारत और इटली के बीच लोकतंत्र, स्वतंत्रता, कानूनी शासन और मानवाधिकार के सम्मान के साझा सिद्धांतों और मूल्यों पर आधारित ऐतिहासिक संबंधों को याद किया।

वे तेजी से स्पष्ट भागीदारी के लिए एक ठोस स्थापत्य के विकास पर एक आम समझ तक पहुंच गए और इन आधारों पर, 2020-2025 की अवधि के लिए एक द्विपक्षीय साझेदारी की प्राथमिकताओं, रणनीतिक लक्ष्यों और तंत्र स्थापित करने के लिए इस कार्य योजना को अपनाने का फैसला किया।. उन्होंने अनुवर्ती तंत्र के माध्यम से इस कार्य योजना के कार्यान्वयन की निगरानी करने के लिए संयुक्त आशय भी व्यक्त किया ।

सामरिक लक्ष्य और तंत्र

स्तंभ I (द्विपक्षीय स्तर पर राजनीतिक बातचीत और बहुपक्षीय मंचों में समन्वय)

सामरिक लक्ष्य:

- आम समझ, हितों के अभिसरण और द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर परिचालन निर्णयों पर सहमति।

एक तेज जटिल अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में, भारत और इटली दोनों सरकारी और उच्च-अधिकारियों के स्तर पर मौजूदा परामर्श तंत्र को मजबूत करने का इरादा रखते हैं।

- कोविड -19 के नए, अभूतपूर्व खतरे का एक साथ सामना।

कोविड -19 महामारी एक वैश्विक चुनौती है, जिसका सामना वैश्विक प्रयास से किए जाने की आवश्यकता है। वायरस द्वारा उत्पन्न खतरे की अंतिम प्रतिक्रिया एक टीका का विकास है। भारत और इटली का मानना है कि इस परिणाम के लिए देशों के बीच वैज्ञानिक सहयोग सर्वोपरि है, और उन्‍होंने इस परिणाम को प्राप्त करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के मार्गदर्शन में एक साथ काम करने की अपनी इच्छा व्‍यक्‍त की।

- आतंकवाद, सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना।

भारत और इटली द्विपक्षीय स्तर पर और बहुपक्षीय मंचों पर आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराधों के खिलाफ लड़ाई में सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वे संयुक्त राष्ट्र के ढांचे के भीतर शांतिस्थापना गतिविधियों की प्रभावशीलता को बढ़ाने के उद्देश्य से रक्षा संबंधों को मजबूत करने के अवसर को भी पहचानते हैं।

- 2021 और 2022 में निरंतर होने वाले जी 20 प्रेसीडेंसी को ध्यान में रखते हुए विचार और प्राथमिकताएं साझा करना।

भारत और इटली सभी संबंधित क्षेत्र में कोविड -19 पर कार्य करने और कोविड-19 की समस्‍या का समाधान करने के लिए जी 20 के अपने संबंधित प्रेसीडेंसी के लिए सामान्य प्राथमिकताओं और साझा वैश्विक कार्यक्षेत्र पर बारीकी से काम करते रहेंग।जी20 ट्रोइका के ढांचे में, जी 20 शेरपा वर्तमान गतिविधियों का जायजा लेने के लिए और जी20 के दो प्रेसीडेंसी के लिए और उनकी विरासत के लिए सामान्य प्राथमिकताओं के एजेंडे का समन्वय करने के लिए नियमित परामर्श आयोजित करेगा।

- आपदा जोखिम को कम करना और उसके प्रबंधन की प्राथमिकता

इतालवी नागरिक सुरक्षा विभाग और भारतीय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के बीच घनिष्ठ संपर्क के माध्यम से और बहुपक्षीय स्तर पर आपदा प्रतिरोधक संरचना (सीडीआरआई) के लिए गठबंधन को जलवायु और भू खतरे के जोखिम में कमी के क्षेत्र में एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय साझेदारी बनाने के लिए आम प्रयास के माध्यम से इस क्षेत्र में द्विपक्षीय स्तर पर सहयोग विकसित किया जाएगा ।

- जलवायु परिवर्तन से लड़ना।

भारत और इटली जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क सम्मेलन के तहत अपनाए गए पेरिस समझौते के पूर्ण कार्यान्वयन के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं, जो अगले सीओपी 26 से शुरू होगा जिसकी तैयारी के कार्यक्रम इटली में आयोजित किए जाएंगे।

- संपर्क बढ़ाना

वित्तीय, सामाजिक और पर्यावरणीय स्थिरता के सिद्धांतों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मानदंडों और मानकों, सुशासन, कानूनी शासन, समावेशी और पारदर्शिता के आधार पर संपक्रसंबंधी पहल को बढ़ावा देना और प्रोत्साहित करना है।

- यूरोपीय संघ और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाना।

वर्ष 2020 के भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन और वर्ष 2020-2025 की अवधि के लिए भारत-यूरोपीय संघ योजना की कार्रवाई को अपनाने के मद्देनजर, भारत और इटली ने भारत-यूरोपीय संघ की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत किया।

- क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाना

भारत और इटली विशेष रूप से दक्षिण पूर्व एशिया और एमईएनए क्षेत्र के संबंध में तीसरे देशों में क्षेत्रीय सहयोग और सहयोग बढ़ाने का प्रयास करेंगे।

- बहुपक्षीय सहयोग

भारत और इटली संयुक्त राष्ट्र के मूल में प्रभावी बहुपक्षवाद और नियमों पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था का समर्थन जारी रखेंगे। इस भावना में, भारत और इटली संयुक्त राष्ट्र की उम्मीदवारी पर अपना सहयोग जारी रखेंगे। भारत और इटली लैंगिक समानता को मजबूत करने, महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने और महिलाओं के खिलाफ हिंसा और भेदभाव से निपटने के लिए सभी प्रासंगिक बहुपक्षीय मंचों में सहयोग करना जारी रखेंगे। हम अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने और वृद्धि करने के लिए समान अवसर की स्थापना के उद्देश्य से बहुपक्षीय प्रयासों का भी समर्थन करेंगे।

तंत्र:

- भारत के विदेश मंत्रालय और विदेश मंत्रालय और इटली के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग (फरवरी 2005) के बीच राजनीतिक सहयोग पर समझौता ज्ञापन।

विदेश मंत्री इस कार्य योजना द्वारा स्थापित अनुवर्ती तंत्र की अध्यक्षता के लिए ज्ञापन द्वारा स्थापित वार्षिक परामर्श के ढांचे के भीतर बैठक करेंगे ।

- नियमित उच्च आधिकारिक स्तर की राजनीतिक और क्षेत्रीय परामर्श.vव्यापक स्तर के परामर्श के लिए आधिकारिक स्तर पर संपर्कों के लिए एक नियमित रूपरेखा - जैसे कि 4 अप्रैल 2019 को दिल्ली में आयोजित - और क्षेत्रीय बैठकों के लिए - जैसे कि 12 फरवरी 2020 को रोम में आयोजित कांसुलर संवाद प्रदान करें ।

- जी 20 शेरपा के साथ समन्वय बैठकें

जी20 शेरपा और सूस-शेरपा जी20 की दो प्रेसीडेंसी के लिए सामान्य प्राथमिकताओं की कार्यसूची को समन्वित करने और उनकी विरासत के प्रभाव और प्रासंगिकता को मजबूत करने के लिए नियमित परामर्श आयोजित करेंगे।

- भारतीय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और इतालवी नागरिक सुरक्षा विभाग के बीच निकट संपर्क सीडीआरआई में भारत और इटली की सदस्यता को ध्यान में रखते हुए, दोनों विभाग आपदा रोकथाम और प्रबंधन के क्षेत्र में समन्वय के लिए एक उचित द्विपक्षीय ढांचा प्रदान करने के उद्देश्य से एक तकनीकी व्यवस्था पर बातचीत करेंगे।.

आईएसए में इटली का प्रवेश

इटली 15 जुलाई 2020 को लागू हुए गैर-उष्णकटिबंधीय देशों के आसंजन की अनुमति देने वाले फ्रेमवर्क समझौते में संशोधन के प्रकाश में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने की स्थिति में है।

- काउंटर टेररिज्म और पारलौकिक अपराध पर संयुक्त कार्य समूह

कार्य समूह द्विपक्षीय और बहुपक्षीय दोनों स्तरों पर आतंकवाद, और अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने के लिए अग्रिम सहयोग, विशेषज्ञता का आदान-प्रदान और क्षमता निर्माण जारी रखेगा। भारतीय और इतालवी प्रासंगिक प्राधिकरण जैसे ही परिस्थितियाँ अनुमति देती हैं व्यक्ति बैठकों को फिर से शुरू करने के लिए प्रयास करेगा । अगली कार्य समूह की बैठक इटली में होगी।

स्तंभ II (आर्थिक सहभागिता)

सामरिक लक्ष्यों:


- व्यापारिक वातावरण में सुधार

भारत और इटली पारस्परिक बाजार पहुंच को सुविधाजनक बनाने और बौद्धिक संपदा अधिकारों और भौगोलिक संकेतों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि से द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करेंगे।

- भारत के प्रमुख कार्यक्रमों "मेक इन इंडिया" और "असेम्बल्ड इन इंडिया फॉर दी वर्ल्ड" के लिए इटली का मजबूत योगदान।

दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं की पूरकता विशेष रूप से बुनियादी ढांचे और रेलवे क्षेत्र के संबंध में ज्ञान और प्रौद्योगिकी के आदान-प्रदान को सक्षम बनाती है।

- खाद्य प्रसंस्करण

खाद्य प्रसंस्करण भारत के लिए एक प्राथमिकता क्षेत्र है और यह व्यापार के विशाल अवसर प्रदान करता है। इटली इस क्षेत्र में उपकरण निर्माण, कौशल विकास और अनुसंधान एवं विकास के लिए दुनिया के अग्रणी देशों में से एक है। भारत और इटली को अपनी पूरकता का लाभ उठाने के लिए आगे के रास्ते की खोज करने में पारस्परिक रुचि है।

विनिर्माण क्षेत्र

भारत को निर्यात में इटली की हिस्सेदारी मुख्य रूप से मशीनरी पर आधारित है। इसलिए द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग के लिए क्षमता व्यापक और महत्वपूर्ण है जिससे "मेक इन इंडिया" और "विश्‍व के लिए भारत में आएं" पहल के व्यापक संदर्भ में दो आर्थिक तंत्रों के बीच मौजूदा समानताओं का लाभ उठाया जा सके।

- वित्तीय क्षेत्र।

द्विपक्षीय निवेश का समर्थन करने में सक्षम प्रगतिशील वित्तीय योजनाओं को बढ़ावा देना।

तंत्र:

- आर्थिक सहयोग के लिए संयुक्त आयोग।


2021 में फिर से बुलाने के लिए तैयार, आर्थिक क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति का जायजा लेने के लिए जेसीईसी प्राथमिक तंत्र है।

- फास्ट-ट्रैक तंत्र।

2019 में स्थापित, तंत्र का उद्देश्य दो देशों के व्यवसायों द्वारा दो-तरफा निवेश को बढ़ावा देना और मुद्दों से निपटना है, यदि कोई हो, तो।

- खाद्य प्रसंस्करण पर भारत-इटली संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजीएफपी)।

दिसंबर 2017 में तैयार, जेडब्ल्यूजीएफपी की पहली बैठक संयुक्त आयोग की सहायता से आर्थिक सहयोग के लिए 27 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली में आयोजित की गई, जिसके पश्‍चात 28 फरवरी को, तुमकुर मेगा फूड पार्क (बैंगलोर क्षेत्र) का दौरा किया गया। जेडब्ल्यूजीएफपी का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के खाद्य प्रसंस्करण प्रणालियों के बीच संभावित समानताओं का मूल्यांकन करना और उन विशिष्ट क्षेत्रों की पहचान करना है जहाँ ठोस द्विपक्षीय परियोजनाएँ शुरू करनी है।

स्तंभ III (विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भागीदारी)

सामरिक लक्ष्य:

- विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक अधिक मजबूत भागीदारी।

मौजूदा उपकरणों की एक विस्तृत सरणी के माध्यम से भारत-इटली प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन की विरासत का निर्माण, जो जैव प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष अनुसंधान, स्वास्थ्य देखभाल और सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए लागू प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए विशिष्ट नए द्विपक्षीय साधनों द्वारा समृद्ध किया जा सकता है।

- पर्यावरण संरक्षण पर एक नई संधि

दोनों देशों के पर्यावरण मंत्रियों के बीच फलप्रद द्विपक्षीय बैठकों के बाद, भारत और इटली निम्नलिखित क्षेत्रों: खाद्य बचाव और सुरक्षा; जलवायु परिवर्तन; जल प्रबंधन; संसाधन दक्षता और परिपत्र अर्थव्यवस्था; कचरा प्रबंधन; जैव विविधता; भूमि अवक्रमण में अपना सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार हैं।

तंत्र:

- वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग (2021-2023) के लिए भारत-इटली कार्यकारी कार्यक्रम।


यह कार्यक्रम विज्ञान और प्रौद्योगिकी (एस एंड टी) विशेष रूप से परस्‍पर शक्ति के चयनित क्षेत्रों में उत्कृष्टता के भारत-इतालवी नेटवर्क स्थापित करने (सांस्कृतिक विरासत संरक्षण; नवीकरणीय ऊर्जा ; जीवन और पर्यावरण विज्ञान; भू-खतरे); द्विपक्षीय औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास सहयोग कार्यक्रम के नए चरण के कार्यान्वयन और संयुक्त औद्योगिक अनुसंधान परियोजनाओं के वित्तपोषण से संबंधित क्षेत्र में वर्तमान और भविष्य की पहल के लिए एक व्यापक कार्यक्षेत्र प्रदान करेगा।

क्षेत्रीय समझौतों का एक नया सेट

एस एंड टी स्तंभ के तहत निर्धारित रणनीतिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, भारत और इतालवी प्रासंगिक प्राधिकरण नई द्विपक्षीय व्यवस्थाओं के एक सेट, अर्थात्: पर्यावरण मंत्रालयों के बीच एक समझौता ज्ञापन; और इतालवी अंतरिक्ष एजेंसी और इसरो के बीच एक समझौता ज्ञापन के लिए बातचीत शुरू करेंगे ।

स्तंभ IV (सांस्कृतिक सहयोग और लोगों से लोगों का आदान-प्रदान)

सामरिक लक्ष्यों:


सांस्कृतिक और रचनात्मक उद्योगों के क्षेत्र में बढ़ी हुई भागीदारी।

भारत और इटली दोनों बड़े पैमाने पर धन सृजन के लिए व्यक्तिगत रचनात्मकता पर निर्भर हैं। डिजाइन, फैशन, सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना, फिल्म निर्माण कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां दोनों देश परंपरा और नवाचार के उपयुक्त मिश्रण द्वारा सांस्कृतिक और आर्थिक अतिरिक्त मूल्य पैदा करने के उद्देश्य से संयुक्त पहल द्वारा अपना सहयोग बढ़ाने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं और इस प्रकार यह प्रासंगिक बौद्धिक सम्पदा की रक्षा करते हैं।

- छात्र की गतिशीलता में वृद्धि

दोनों देशों के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच छात्रों की गतिशीलता और आदान-प्रदान को तीव्र करना और इसका समर्थन करना ।

तंत्र:

- सांस्कृतिक और रचनात्मक उद्योग टूलबॉक्स

यह मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों और व्यवस्थाओं का एक समूह होगा, जैसे कि सह-उत्पादन समझौता, बौद्धिक संपदा संरक्षण समझौता और सांस्कृतिक सहयोग समझौते का सुदृढ़ीकरण, और क्षेत्रीय प्रवेश द्वार जैसे यूनेस्को साइट संपर्क, वेनिस ला बेनेले और फिक्की के बीच और संग्रहालयों और डिजाइन संस्थानों (ला ट्रिएनेल) सहित अन्य संबंधित संस्थानों के बीच समझौता।

उच्च शिक्षा प्रणालियों का पारस्परिक ज्ञान

इटली में भारतीय उच्च शिक्षा प्रणाली और भारत में इतालवी उच्च शिक्षा प्रणाली के कार्यक्रम और प्रस्तुतियों को आयोजित करें, जिसमें दोनों देशों में शैक्षिक मेलों में विश्वविद्यालयों और अन्य प्रासंगिक अभिनेताओं की भागीदारी शामिल है।

अनुवर्ती तंत्र

इस कार्य योजना के कार्यान्वयन के लिए पर्याप्त निगरानी की आवश्यकता होगी। इस उद्देश्य के लिए, एक अनुवर्ती तंत्र इटली के विदेश मामलों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री और भारत के विदेश मंत्री की अध्यक्षता में होगा और वार्षिक आधार पर भारत और इटली में वैकल्पिक रूप से बुलाया जाएगा ।

रोम एवं नई दिल्ली
नवंबर 06, 2020



पेज की प्रतिक्रिया

टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या