यात्रायें

Detail

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली के प्रधान मंत्री प्रोफेसर गियुसेप्पे कोंटे के बीच वर्चूअल शिखर सम्मेलन

नवम्बर 04, 2020

1. ​ 6 नवंबर 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और इटली के प्रधान मंत्री प्रोफेसर गियुसेप्पे कोंटे के बीच एक वर्चूअल द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

2.​ भारत एवं इटली घनिष्ठ ऐतिहासिक संबंधों, समान लोकतांत्रिक परंपराओं, कानून का शासन तथा अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थिरता के साझा लक्ष्य आधारित स्नेही तथा बहुआयामी संबंध साझा करते हैं। भारत इटली को यूरोपीय संघ का एक महत्वपूर्ण सदस्य मानता है तथा भारत-यूरोपीय संघ के संबंधों को मज़बूत बनाने में इसके सकारात्मक योगदान को महत्व देता है।

3. भारत-इटली संबंधों को नियमित रूप से उच्च स्तरीय आदान-प्रदान द्वारा चिह्नित किया जाता है, जिसमें 2017 और 2018 में इतालवी प्रधानमंत्रियों की भारत यात्रा शामिल हैं। 2019 में द्विपक्षीय व्यापार 9.52 अरब यूरो रहा। यूरोपीय संघ में जर्मनी, बेल्जियम, ब्रिटेन और फ्रांस के बाद इटली भारत का 5 वां सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। भारत में करीब 600 बड़ी इतालवी कंपनियां सक्रिय हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि फैशन एवं वस्त्र, कपड़ा एवं कपड़ा उत्पादन-संबंधी उपकरण, ऑटोमोटिव पुर्जे, बुनियादी ढाँचा, रसायन, ऊर्जा, कन्फेक्शनेरी, बीमा आदि में कार्यरत हैं। कई भारतीय कंपनियां भी इटली में सक्रिय हैं। सरकार-से-सरकार और निजी क्षेत्र के कई समझौतों / समझौता ज्ञापनों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जो इस अवसर पर संपन्न होंगे।

4. ​ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन दोनों नेताओं को द्विपक्षीय संबंधों के विस्तृत ढांचे की विस्तार से समीक्षा करने और आपसी चिंता के प्रमुख क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगा।

नई दिल्ली
नवंबर 04, 2020



पेज की प्रतिक्रिया

टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या