हमारे बारे में
श्री गद्दाम धर्मेंद्र
श्री गद्दाम धर्मेंद्र
सचिव एवं डीन (एसएसआईएफएस)

श्री. गद्दाम धर्मेंद्र 1990 में भारतीय विदेश सेवा में अपना पदभार ग्रहण किया।

इससे पूर्व श्री. गद्दाम ने विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली में अतिरिक्त सचिव (नीति, योजना एवं अनुसंधान) तथा संयुक्त सचिव (डी एंड आईएसए) के रूप में भी कार्य किया है।

विदेशों में उनके पूर्ववर्ती राजनयिक दायित्वों में ईरान इस्लामी गणराज्य में राजदूत (फरवरी 2019-मई 2023), जाम्बिया में उच्चायुक्त (अक्टूबर 2013 से जुलाई 2017); हांगकांग और मकाऊ एसएआर में कांसुलर जनरल (सितंबर 2010 से अक्टूबर 2013); और, ढाका, बांग्लादेश में भारत के उच्चायोग में परामर्शदाता (अगस्त 2003 से जून 2007) शामिल हैं।

श्री. गद्दाम का जन्म जुलाई 1964 में हुआ था और उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से एम.फिल. (राजनीति) किया है। वह विवाहित हैं और उनकी एक पुत्री है।