मीडिया सेंटर

ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा वांगचुक मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन

मार्च 23, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री महामहिम त्शेरिंग टोबगे ने, थिम्पू में भारत सरकार की सहायता से निर्मित अत्याधुनिक अस्पताल, ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा वांगचुक मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया।

2. 150 शैयाओं वाले ग्यालत्सुएन जेटसन पेमा वांगचुक मातृ एवं शिशु अस्पताल को दो चरणों में विकसित करने के लिए भारत सरकार ने सहयोग दिया है। अस्पताल का प्रथम चरण 22 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित किया गया था और यह 2019 से संचालित है। द्वितीय चरण का निर्माण 2019 में 12वीं पंचवर्षीय योजना के भाग के रूप में 119 करोड़ रूपए की लागत से आरंभ किया गया और अब यह पूर्ण हो गया है।

3. यह नवनिर्मित अस्पताल, भूटान में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाएगा। नई सुविधा में बाल रोग, स्त्री रोग और प्रसूति विज्ञान, एनेस्थिसियोलॉजी, ऑपरेशन थिएटर, नवजात गहन देखभाल और बाल्य गहन देखभाल के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।

4. ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा वांगचुक मातृ एवं शिशु अस्पताल, स्वास्थ्य देखभाल में भारत-भूटान साझेदारी का एक प्रखर उदाहरण है।

थिम्पू
23 मार्च 2024

Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या