यात्रायें

Detail

कनाडा के प्रधान मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता के उपरान्‍त प्रधान मंत्री जी द्वारा मीडिया को दिया गया वक्‍तव्‍य

जून 27, 2010

महामहिम प्रधान मंत्री श्री हार्पर,
मीडिया के देवियो और सज्‍जनो,


प्रधान मंत्री श्री हार्पर, स्‍वागत के सौहार्दपूर्ण शब्‍दों तथा उदार आतिथ्‍य सत्‍कार और मैत्री के लिए आपका धन्‍यवाद।

जी-20 शिखर सम्‍मेलन की सफल अध्‍यक्षता करने के लिए मैं आपको मुबारकबाद देता हूँ।

आज प्रधान मंत्री श्री हार्पर के साथ हुई द्विपक्षीय बैठकों से मैं अत्‍यंत संतुष्‍ट हूँ। हमारी चर्चाओं से उस गतिशीलता को आगे बढ़ाने में मदद मिली है, जो पिछले कुछ वर्षों के दौरान हमारे संबंधो की विशेषता रही है। भारत सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को गहन बनाने की कनाडा की इच्‍छा के प्रति समान भावनाएं व्‍यक्‍त करता है। नवंबर, 2009 में प्रधान मंत्री श्री हार्पर की भारत यात्रा इस दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम थी।

आज हमने अपने सहयोग को नया जीवन प्रदान किया है।

आज हमने जिस असैनिक परमाणु सहयोग करार पर हस्‍ताक्षर किए हैं, वह इस क्षेत्र में हमारे सहयोग के इतिहास का एक महत्‍वपूर्ण दिन है। यह अंतर्राष्‍ट्रीय वास्‍तविकताओं में परिवर्तन को परिलक्षित करता है और इससे परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में पारस्‍परिक रूप से लाभकारी सहयोग के नए द्वार खुलेंगे। नवीकरणीय ऊर्जा, स्‍वच्‍छ प्रौद्योगिकियों एवं ऊर्जा प्रभाविता की पहचान हमने सहयोग के अन्‍य प्राथमिक क्षेत्रों के रूप में की है। नवगठित कनाडा-भारत ऊर्जा मंच ने अपना कार्य आरंभ कर दिया है जिसे हमारा पूरा समर्थन प्राप्‍त है।

सहयोग के अन्‍य प्राथमिक क्षेत्रों के रूप में हमने खनन और कृषि पर भी विशेष बल देने का निर्णय लिया है। हमने अगले पांच वर्षों के भीतर 15 बिलियन अमरीकी डालर के वार्षिक द्विपक्षीय व्‍यापार लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने और निवेशों के दोतरफा प्रवाह को बढ़ावा देने संबंधी अपने संकल्‍प की पुष्‍टि की है। व्‍यापक आर्थिक भागीदारी करार की व्‍यवहार्यता का अध्‍ययन करने के लिए संयुक्‍त अध्‍ययन दल की रिपोर्ट का प्रस्‍तुत किया जाना दोनों देशों की अर्थव्‍यवस्‍थाओं को और नजदीक लाने की दिशा में एक महत्‍वूर्ण कदम है। हमने अपने अधिकारियों को इस रिपोर्ट की जांच करने और आगे के कार्यों में तेजी लाने का निदेश दिया है।

दोनों देशों की जनता के बीच विद्यमान सुदृढ़ संबंध हमारी विलक्षण परिसंपत्‍ति है। हमने उच्‍च शिक्षा, संस्‍कृति, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा नवाचार जैसे क्षेत्रों में आदान-प्रदान को गहन बनाने पर अपनी सहमति व्‍यक्‍त की है जिससे कि हम मिलजुलकर भविष्‍य की ज्ञान अर्थव्‍यवस्‍था का निर्माण कर सकें। कनाडा की हमारी इस यात्रा के दौरान कनिष्‍क हवाई दुर्घटना को 25 वर्ष हो रहे हैं। इस दुर्घटना के कारण जो बर्बादी हुई, वह हमें आतंकवाद के नासूर का उन्‍मूलन करने हेतु मिलकर कार्य करने की आवश्‍यकता का स्‍मरण दिलाता है। इस दुखद घटना के पीड़ितों को पूरा न्‍याय मिलना चाहिए।

मैं इस बात के प्रति आश्‍वस्‍त हूँ कि सुदृढ़ भारत-कनाडा भागीदारी से ऊर्जा एवं खाद्य स़ुरक्षा, सतत विकास, जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद एवं गरीबी के विरुद्ध युद्ध जैसी वैश्‍विक चुनौतियों का समाधान मिल पाएगा। इस लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के उद्देश्‍य से हमने भारत और कनाडा के बीच उच्‍चस्‍तरीय संवाद को बढ़ावा देने और कायम रखने पर अपनी सहमति व्‍यक्‍त की है। मैं इस महत्‍वपूर्ण संबंध को सुदृढ़ बनाने की भारत की वचनबद्धता की पुष्‍टि करता हूँ।

धन्‍यवाद।

टोरंटो
27 जून, 2010



पेज की प्रतिक्रिया

टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या