यात्रायें

Detail

विदेश मंत्री की फिनलैंड की आधिकारिक यात्रा (19-21 सितम्बर, 2019)

सितम्बर 18, 2019

माननीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 19 से 21 सितंबर, 2019 तक फिनलैंड की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद से विदेश मंत्री की यह पहली फिनलैंड यात्रा होगी।

यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री फ़िनलैंड के विदेश मंत्री माननीय पेक्का हाविस्टो के साथ अप्रैल 2018 में स्टॉकहोम में हुए भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के मौके पर भारत और फिनलैंड के प्रधानमंत्रियों की बैठक के परिप्रेक्ष्य में द्विपक्षीय संबंधों को लेकर व्यापक पटल पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्री फ़िनलैंड के राष्ट्रपति माननीय सौलि नीनिस्तो तथा प्रधानमंत्री माननीय एन्टी रिन्ने से भी बात करेंगे। वे सांसदों से मिलेंगे और फिनिश इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंटरनेशनल अफेयर्स में "भारत और विश्व - भारतीय विदेश नीति की प्राथमिकताएं" पर भाषण भी देंगे।

विदेश मंत्री फिनलैंड में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को विश्व स्तर पर मनाने के लिए भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, भारत सरकार द्वारा फिनलैंड सरकार को यह प्रतिमा भेंट की गई है।

यह यात्रा भारत-फिनलैंड संबंधों को और मजबूत बनाने में योगदान देगी।

नई दिल्ली
सितंबर 18, 2019



पेज की प्रतिक्रिया

टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या