यात्रायें

Detail

प्रधानमंत्री की संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन की राजकीय यात्रा (23-25 अगस्त, 2019)

अगस्त 18, 2019

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 23-24 अगस्त 2019 को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और 24-25 अगस्त 2019 को बहरीन के राजकीय दौरे पर रहेंगे।

यूएई की यात्रा

2. प्रधानमंत्री यूएई का एक राजकीय दौरा करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री, अबू धाबी के क्राउन प्रिंस, शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से पारस्परिक हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर चर्चा करने के लिए मुलाकात करेंगे |

3. प्रधानमंत्री मोदी को संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च नागरिक सम्मान जायद का आदेश प्राप्त होगा, जिसे अप्रैल 2019 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को अत्यधिक मजबूती प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के विशिष्ट नेतृत्व की मान्यता के रूप में प्रदान किया गया था | यूएई के संस्थापक पिता, शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के नाम पर यह पुरस्कार विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह शेख जायद की जन्म शताब्दी के वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान किया गया था।

4. भारत और यूएई के बीच सांस्कृतिक, धार्मिक और आर्थिक क्षेत्र में गहरे, करीबी और बहुआयामी संबंध हैं, जो अगस्त, 2015 के दौरान प्रधानमंत्री की यूएई की पिछली यात्रा के दौरान एक व्यापक रणनीतिक भागीदारी के साथ और प्रगाढ़ हो गए। फरवरी 2018 में प्रधानमंत्री ने विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त अरब अमीरात का दौरा किया। अबू धाबी के क्राउन प्रिंस, महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान फरवरी 2016 के दौरान और फिर जनवरी, 2017 के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए थे।

5. द्विपक्षीय निवेश के मजबूत प्रवाह और लगभग 60 बिलियन अमेरिकी डॉलर के वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार के साथ, संयुक्त अरब अमीरात हमारा तीसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है | साथ ही, यूएई भारत के लिए कच्चे तेल का चौथा सबसे बड़ा निर्यातक है। संयुक्त अरब अमीरात में 3.3 मिलियन का मजबूत जीवंत भारतीय समुदाय हमारे दो मित्र देशों के बीच लोगों से लोगों के बीच जीवंत संपर्क का पोषण करता है। यह यात्रा संयुक्त अरब अमीरात के साथ हमारे मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी।

बहरीन की यात्रा

6. प्रधानमंत्री 24-25 अगस्त 2019 को बहरीन के राज्य का दौरा भी करेंगे | यह भारत से बहरीन की सल्तनत का पहला प्रधानमंत्री दौरा होगा।

7. यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री शाही महामहिम प्रिंस शेख खलीफा बिन सलमान अल खलीफा, बहरीन के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण विस्तार और आपसी हितों के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठक करेंगे। महामहिम किंग ऑफ बहरीन शेख हमद बिन ईसा अल खलीफा प्रधानमंत्री के सम्मान में रात्रि के भोज की मेजबानी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी मनामा में श्रीनाथजी (श्रीकृष्ण) मंदिर के जीर्णोद्धार का भी शुभारंभ करेंगे।

8. बहरीन के साथ भारत के प्राचीन व्यापार और सांस्कृतिक क्षेत्रों में निहित घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और लोगों से लोगों के बीच संपर्क है और उच्च स्तरीय यात्राओं का नियमित आदान-प्रदान होता है।भारत-बहरीन द्विपक्षीय व्यापार पिछले कुछ वर्षों से बढ़ रहा है, 2018-19 में यह लगभग 1.3 बिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंच गया है। इसके अतिरिक्त लगभग 3,50,000 भारतीय नागरिक, बहरीन में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय, बहरीन के विकास में योगदान देता रहा है। बहरीन में 3000 से अधिक भारतीय स्वामित्व वाले / संयुक्त उद्यमों की उपस्थिति दोनों देशों के बीच गहन आर्थिक जुड़ाव का संकेत देती है। यह यात्रा बहरीन के साथ हमारे पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी।

नई दिल्ली
अगस्त 18, 2019



पेज की प्रतिक्रिया

टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या