यात्रायें

Detail

5 वीं सीआईसीए शिखर बैठक में शामिल होने के लिए विदेश मंत्री का दुशांबे दौरा (14-15 जून, 2019)

जून 14, 2019

1. विदेश मंत्री, डॉ. एस. जयशंकर, 14-15 जून 2019 को ताजिकिस्तान के दुशांबे में एशिया में सहभागिता और विश्वास निर्माण उपायों (सीआईसीए) पर 5 वें शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

2. एशिया में सहयोग बढ़ाने और शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए सीआईसीए एक अखिल एशिया मंच है।

3. भारत शुरुआत से सीआईसीए का सदस्य है और दिवंगत प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2002 में अलमाटी में आयोजित पहले सीआईसीए शिखर सम्मेलन में भाग लिया था। भारत सीआईसीए के तत्वावधान में विभिन्न क्रियाकलापों में सक्रिय रूप से भाग लेता रहा है।

4. 5 वें शिखर सम्मेलन का विषय "एक सुरक्षित और अधिक समृद्ध सीआईसीए क्षेत्र के लिए साझा दृष्टिकोण" है। शिखर सम्मेलन में सीआईसीए के भीतर सहयोग के मुद्दों को सम्मिलित करने वाली घोषणा को अपनाया जाएगा।

5. 5 वें शिखर सम्मेलन के दौरान, सदस्यों को सामान्य चिंता के मौजूदा और उभरते मुद्दों पर तथा एशिया को एक समृद्ध, सुरक्षित और शांतिपूर्ण क्षेत्र में विकसित करने के लिए विश्वास निर्माण उपायों के कार्यान्वयन को रेखांकित करने के उपर सीआईसीए नेताओं के विचार-विमर्श करने की संभावना है।

6. सीआईसीए शिखर सम्मेलन के दौरान, विदेश मंत्री द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

नई दिल्ली
जून 14, 2019


पेज की प्रतिक्रिया

टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या