यात्रायें

Detail

भारत के उपराष्ट्रपति का वियतनाम का आधिकारिक दौरा (9-12 मई, 2019)

मई 08, 2019

1. भारत के उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू, वियतनाम के उपराष्ट्रपति महामहिम सुश्री डांग थी नोक थिन्ह के निमंत्रण पर 9-12 मई 2019 तक वियतनाम की आधिकारिक यात्रा करेंगे।

2. उपराष्ट्रपति की वियतनाम के उपराष्ट्रपति महामहिम सुश्री डांग थी नोक थिन्ह, प्रधान मंत्री महामहिम श्री गुयेन जुआन फुक और वियतनाम की राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष महामहिम सुश्री गुयेन थी किम नगन के साथ बैठकें होंगी।

3. उपराष्ट्रपति 16 वें संयुक्त राष्ट्र दिवस के वेसाक समारोह में टाम चुक पैगोडा, हा नाम प्रांत में मुख्य भाषण देंगे।

4. उपराष्ट्रपति भारतीय समुदाय और महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 'इंडिया फॉर ह्यूमैनिटी' पहल के तहत वियतनाम में आयोजित जयपुर फुट आर्टिफिशियल लिम्ब फिटमेंट कैंप के वियतनामी लाभार्थियों से भी मिलेंगे।

5. भारत-वियतनाम संबंध घनिष्ठ सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सभ्यतागत संबंधों की एक मजबूत नींव पर बने हैं और पारस्परिक विश्वास और समझ के साथ-साथ क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों में मजबूत सहयोग से चिह्नित हैं। सितंबर 2016 में प्रधानमंत्री के वियतनाम दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को एक व्यापक सामरिक भागीदारी के स्तर पर ऊपर उठाया गया।

6. उपराष्ट्रपति की वियतनाम यात्रा 2018 में होने वाले उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की एक श्रृंखला का अनुसरण करती है, जिसमें वियतनाम के प्रधान मंत्री (जनवरी 2018) और वियतनाम के राष्ट्रपति (मार्च 2018) द्वारा भारत की यात्रा के साथ-साथ राष्‍ट्रपतिजी का वियतनाम (नवंबर 2018) का राजकीय दौरा भी शामिल इन आदान-प्रदान के परिणामस्वरूप कई क्षेत्रों में मजबूत सहयोग हुआ है, रक्षा और सुरक्षा संबंधों में विस्तार हुआ है, नए आर्थिक और वाणिज्यिक संबंधों को मजबुत बनाया है और लोगों से लोगों के जुड़ाव को गहरा किया है। दोनों पक्ष भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और समृद्धि को बढ़ावा देने की साझा इच्छा रखते हैं।

नई दिल्ली
मई 08, 2019



टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या