यात्रायें

Detail

कोरिया गणराज्य में प्रधानमंत्री की राजकीय यात्रा के दौरान भारत और कोरिया गणराज्य के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों / दस्तावेजों की सूची

फरवरी 22, 2019

क्र. सं. दस्तावेज़ के नाम उद्देश्यों
1 राजकुमारी हूर (सुरीरत्ना) पर स्मारक डाक टिकट जारी करने पर समझौता ज्ञापन पौराणिक राजकुमारी सुरीरत्ना (राजकुमारी हूर ह्वांग-ओक), जो अयोध्या की एक पौराणिक राजकुमारी थी, जिन्होंने 48 ईडी में कोरिया जाकर राजा किम-सुरो से विवाह किया, की स्मृति में एक संयुक्त डाक टिकट जारी करना। अनेक कोरियाई लोगों ने इस पौराणिक राजकुमारी से अपने वंश का पता लगाया।
2 कोरिया प्लस के विस्तार पर समझौता ज्ञापन कोरिया प्लस का संचालन जारी ररखना - एक संगठन जो भारत में कोरियाई कंपनियों को निवेश की सुविधा प्रदान करता है। कोरिया प्लस का संचालन जून 2016 में किया गया था, और इसमें उद्योग, व्यापार और ऊर्जा मंत्रालय दक्षिण कोरिया, कोरिया व्यापार निवेश और संवर्धन एजेंसी (कोत्रा) और इन्वेस्ट इंडिया के प्रतिनिधि शामिल हैं।
3 स्टार्ट-अप सहयोग पर समझौता ज्ञापन स्टार्ट-अप के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए और स्टार्ट-अप कंपनियों के विचारों, प्रौद्योगिकियों और डिजाइनों के व्यावसायीकरण के लिए भारत में एक कोरिया स्टार्ट-अप सेंटर की स्थापना करना।
4 कोरियाई राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी और गृह मंत्रालय के बीच अंतर्राष्ट्रीय अपराध का प्रतिकार करने और पुलिस सहयोग विकसित करने पर समझौता ज्ञापन दोनों देशों की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच सहयोग बढ़ाना और सीमा पार और अंतर्राष्ट्रीय अपराधों से निपटना ।
5 कोरियाई ब्राडकास्टिंग सिस्टम और प्रसार भारती के बीच ब्राडकास्टिंग में सहयोग पर समझौता ज्ञापन डीडी इंडिया चैनल का दक्षिण कोरिया में और केबीएस वर्ल्ड चैनल का भारत में प्रसारण करने की सुविधा देना।
6 भारतीय के राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण और कोरिया एक्सप्रेसवे कारपोरेशन के बीच समझौता ज्ञापन भारत की सड़क और परिवहन अवसंरचना विकास परियोजनाओं में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देना, और सड़क और परिवहन के क्षेत्र में तकनीकी और संस्थागत ज्ञान विनिमय की सुविधा प्रदान करना।


टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या