यात्रायें

Detail

विदेश मंत्री का बुल्गारिया, मोरक्को और स्पेन का दौरा (16-19 फरवरी, 2019)

फरवरी 14, 2019

विदेश मंत्री, श्रीमती सुषमा स्वराज 16-19 फरवरी 2019 तक बुल्गारिया, मोरक्को और स्पेन की चार दिवसीय यात्रा करेंगी।

विदेश मंत्री 16-17 फरवरी 2019 को बुल्गारिया गणराज्य की आधिकारिक यात्रा पर जाऐंगी। यह यात्रा पिछले साल सितंबर में भारत के राष्ट्रपति की बुल्गारिया की राजकीय यात्रा के फलस्वरूप है। यह किसी भारतीय विदेश मंत्री की बुल्गारिया की पहली यात्रा है। यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री बुल्गारिया गणराज्य के उप प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री के साथ मुलाकात करेंगी। दोनों नेता आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्री सोफिया के साउथ पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगी। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुल्गारिया के राष्ट्रपति के साथ भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा पिछले साल प्रतिमा का अनावरण किया गया था। वह यात्रा के दौरान सोफिया में भारतीय समुदाय और भारत के दोस्तों के साथ भी बातचीत करेंगी।

अपने दौरे के दूसरे चरण में, विदेश मंत्री 17-18 फरवरी 2019 को मोरक्को का दौरा करेंगी। यह यात्रा भारत का साम्राज्य के साथ जुड़ाव बढ़ाने के उद्देश्य से है और द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श करने का अवसर प्रदान करेगी। यात्रा के दौरान विदेश मंत्री अपने समकक्ष महामहिम नासिर बोरीता, मोरक्को के विदेश मामलों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के मंत्री के साथ बातचीत करेंगी। वह महामहिम राजा मोहम्मद VI, मोरक्को के राजा, महामहिम श्री साद दीन एल ओटमानी, सरकार के प्रमुख और चैंबर ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के अध्यक्ष हबीब एल मलिकी से भी मुलाकात करेंगी। यात्रा के दौरान आतंकवाद का मुकाबला , आवास और मानव बस्तियों और युवा मामलों के क्षेत्रों में सहयोग के लिए तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर अपेक्षित हैं। विदेश मंत्री राबत में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगी।

अपनी यात्रा के अंतिम चरण में, विदेश मंत्री 18-19 फरवरी, 2019 को अपने समकक्ष, महामहिम श्री जोसेफ बोरेल फोंटेलस, स्पेन के विदेश मामलों, यूरोपीय संघ और सहयोग के मंत्री, के निमंत्रण पर स्पेन की यात्रा करेंगी। अपनी यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री आपसी चिंता के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी। ऑपरेशन मैत्री के माध्यम से अप्रैल 2015 में नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में 71 स्पेनी नागरिकों को बचाने में भारत की ओर से त्वरित प्रतिक्रिया के लिए स्पेनी सरकार, विदेश मंत्री को स्पेनी सरकार द्वारा प्रतिष्ठित ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ सिविल मेरिट से भी सम्मानित करेगी। विदेश मंत्री स्पेन में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगी।

विदेश मंत्री की यात्रा इन तीन देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करेगी, सहयोग के अवसरों का विस्तार करेगी और महत्व के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगी।

नई दिल्ली
फरवरी 14, 2019



टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या