यात्रायें

Detail

जी-20 शिखर-सम्मेलन के दौरान ब्रिक्स नेताओं की औपचारिक बैठक के बारे में मीडिया वक्तव्य

नवम्बर 30, 2018

  • हम ब्राजील संघीय गणराज्य, रूसी परिसंघ, भारत गणराज्य, चीन लोकवादी गणतंत्र और दक्षिण अफ्रीका गणतंत्र के राष्ट्र और सरकार प्रमुखों ने ब्यूनर्स आयर्स, अर्जेंटीना में आयोजित जी-20 के दौरान ब्रिक्स नेताओं की वार्षिक औपचारिक बैठक के लिए 30 नवम्बर, 2018 को एक बैठक का आयोजन किया। हमने 2018 में जी-20 के लिए अर्जेंटीना की अध्यक्षता को बधाई और उसके प्रति सहयोग दिया तथा हमें प्रदान किए गए सत्कार के लिए आभार व्यक्त किया।
  • हमने अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक, सुरक्षा और वैश्विक आर्थिक-वित्तीय मुद्दों तथा संधारणीय विकास के समक्ष आ रही चुनौतियों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हमने स्वयं को शांति और स्थायित्वपूर्ण विश्व के प्रति तथा अंतर्राष्ट्रीय विधि के लिए सम्मान लोकतंत्र के संवर्धन और विधि के नियम के प्रति पुन: प्रतिबद्ध किया। हम बहुराष्ट्रवाद को सुदृढ़ बनाने तथा एक उचित, न्यायसंगत, समानतावादी, लोकतांत्रिक और प्रतिनिधिकारी अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।
  • हम निरंतर हो रहे आतंकवादी हमलों जिसमें कुछ ब्रिक्स देशों के विरुद्ध हुए हमले भी शामिल हैं, की निंदा करते हैं। हम आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में भर्त्सना करते हैं चाहे वह कहीं भी किया गया हो और किसी के भी द्वारा किया गया हो। हम एक सुदृढ़ अंतर्राष्ट्रीय विधिक आधार पर संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में आतंकवाद का सामना करने के लिए सतत् प्रयासों को किए जाने का आग्रह करते हैं। हम सभी राष्ट्रों का आह्वान करते हैं कि वे आतंकवाद का सामना करने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण अपनाएं जिसमें जोहान्सबर्ग घोषणा में पहचाने गए सभी अवयव शामिल हों।
  • हम पारदर्शी, भेदभावहित, मुक्त और अंतर्वेशी व्यापार सुनिश्चित करने के लिए डब्ल्यूटीओ में प्रतिपादित नियम-आधारित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली के लिए अपने पूर्ण सहयोग की पुन: पुष्टि करते हैं। हम डब्ल्यूटीओ के कार्यकरण में सुधार करने के लिए अन्य डब्ल्यूटीओ सदस्यों के साथ मुक्त और परिणामोन्मुखी चर्चाएं आयोजित करने के लिए अपनी साझी स्वीकार्यता अभिव्यक्त करती हैं।
  • डब्ल्यूटीओ की भावना और नियम एकपक्षीय और संरक्षणवादी उपायों का निवारण करते हैं। हम सभी सदस्यों से आह्वान करते हैं कि वे ऐसे डब्ल्यूटीओ असंगत उपायों का विरोध करें, डब्ल्यूटीओ में की गई उनकी प्रतिबद्धताओं पर अटल रहें तथा ऐसे भेदभाव और निर्बंधनकारी प्रकृति के उपायों को वापस लें।
  • हम वर्तमान और भावी चुनौतियों का सामना करने के लिए डब्ल्यूटीओ की प्रासंगिकता और प्रभावकारिता में वृद्धि करने के उद्देश्य से उसमें सुधार लाने के प्रति किए जाने वाले कार्य का समर्थन करते हैं। इस कार्य में डब्ल्यूटीओ के केन्द्रीय मूल्य और आधारभूत सिद्धांतों को परिरक्षित किया जाना चाहिए विशेष रूप से वे, जो विकासशील सदस्य हैं।
  • डब्ल्यूटीओ का विवाद निपटान तंत्र इसके समुचित कार्यकरण के लिए अनिवार्य है। इसका कार्यकुशल कार्यकरण सदस्यों में डब्ल्यूटीओ के साथ भावी वार्ताएं करने के लिए अपेक्षित आत्मविश्वास प्रदान करेगा। अत: हमें यह आग्रह करते हैं कि अपीलीय निकाय चयन प्रक्रिया डब्ल्यूटीओ विवाद निपटान प्रणाली के स्थिर और प्रभावी कार्यकरण के लिए एक अनिवार्य पूर्वापेक्षा के रूप में तत्काल ही प्रारंभ की जाए।
  • हम हमारे संचार और सहयोग में संवृद्धि करने तथा अन्य सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से और उनके साथ सहयोग करते हुए कार्य करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुन:पुष्टि करते हैं ताकि डब्ल्यूटीओ बदले हुए समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में सभी देशों के अंतर्वेशी विकास और प्रतिभागिता को प्रोत्साहित कर सके तथा वैश्विक आर्थिक शासन में एक अर्थपूर्ण भूमिका निभा सके।
  • हम उचित और संधारणीय विकास के लिए सर्वसम्मति तैयार करने के विषय तथा कार्य के भविष्य, विकास के लिए अवसंरचना और संघारणीय भविष्य के लिए खाद्य सुरक्षा पर इसके ध्यान-केन्द्रण के लिए अर्जेंटीना की जी-20 अध्यक्षता का स्वागत करते हैं।
  • हम विकास के लिए अवसंरचना के महत्व को पहचानते हैं तथा वैश्विक अवसंरचना की खामियों को दूर करके और साथ ही नए विकास बैंक सहित राष्ट्रीय और सामूहिक पहलों के माध्यम से संधारणीय और आपदा-निवारक अवसंरचना के लिए संसाधन जुटाकर योगदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
  • हम एक सुदृढ़ वैश्विक वित्तीय सुरक्षा नेट की हिमायत करते हैं जिसमें पर्याप्त संसाधन, कोटा-आधारित अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा निधि (आईएमएफ) उसके केन्द्र में विद्यमान हो। इस प्रयोजनार्थ हम आईएमएफ की कोटा की 15वीं आम समीक्षा के निष्कर्ष के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि करते हैं जिसमें एक नया कोटा सूत्र शामिल हो, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि गतिशील उभरने वाली और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की आवाज को सुना जा सके जिससे वे विश्व अर्थव्यवस्था में अपने सापेक्षी योगदान को प्रतिबिंबित कर सके तथा अल्पविकसित देशों की बात को भी संरक्षण 2019 की वसंत ऋतु की बैठकों और अधिक से अधिक 2019 की वार्षिक बैठकों तक अवश्य प्राप्त हो जाए।
  • हम संधारणीय विकास तथा संधारणीय विकास लक्ष्यों के लिए 2030 एजेंडे के क्रियान्वयन के लिए अपनी प्रतिबद्धता पुन: प्रवर्तित करते हैं जो 2030 तक गरीबी का उन्मूलन करने के अपने अंतिम लक्ष्य के प्रति एक संतुलित और एकीकृत तरीके से अपने तीन आयामों-आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय, में औचित्यपूर्ण, अंतर्वेशी, मुक्त, चहुंमुखी अभिनवता-चालित और संधारणीय विकास उपलब्ध कराएगा। हम विकसित देशों से आग्रह करते हैं कि वे अपनी ओडीए प्रतिबद्धताओं का समय पर पालन करें तथा अदिस अबाबा कार्यवाही एजेंडे के अनुरूप विकासशील देशों को अतिरिक्त विकास संसाधन कराएं।
  • वैश्विक आर्थिक विस्तार जारी है, लेकिन यह कम संतुलित है और इसके नकारात्मक जोखिमों में वृद्धि हो गई है। हमें इस बात की चिंता है कि प्रमुख विकसित अर्थव्यवस्थाओं से नीतिगत सामान्यीकरण द्वारा नकारात्मक अधिशेष को हाल ही में कुछ उभरती हुई बाजार अर्थव्यवस्थाओं में अस्थिरता का एक महत्वपूर्ण स्रोत के रूप में देखा गया है। हम इन सभी अर्थव्यवस्थाओं का आह्वान करते हैं कि वे अपने नीतिगत वार्तालाप और समन्वय को सुदृढ़ बनाएं तथा उन्हें जी-20 और अन्य मंचों की भावना के अनुरूप ढाले ताकि विस्तार के जोखिमों से बचा जा सके।
  • जलवायु परिवर्तन के बारे में, हम स्वयं को यूएनएफसीसीसी के सिद्धांतों के अंतर्गत अंगीकृत किए गए पेरिस करार के पूर्ण क्रियान्वयन के प्रति पुन: प्रतिबद्ध करते हैं जिसमें साझे परंतु विभेदीकृत उत्तरदायित्वों और संबंधित क्षमताओं के सिद्धांत भी शामिल हैं तथा विकसित देशों से आग्रह करते हैं कि वे विकासशील देशों को न्यूनीकरण और अनुकलन में अपनी क्षमता में वृद्धि करने के लिए वितीय, प्रौद्योगिकीय और क्षमता निर्माण संबंधी सहायता प्रदान करें। हम सभी देशों का आह्वान करते हैं की वे सीओपी-24 के दौरान पेरिस करार कार्य कार्यक्रम के अंतर्गत संतुलित परिणाम हासिल करें जो पेरिस करार के प्रचालन और क्रियान्वयन को समर्थ बनाते हैं। हम हरित जलवायु निधि के लिए एक सफल और महत्वाकांक्षी प्रथम आपूरण प्रक्रिया संचालित करने के महत्व और तात्कालिक पर बल प्रदान करते हैं।
  • हम 25-27 जुलाई, 2018 को जोहान्सबर्ग में आयोजित 10वें ब्रिक्स शिखर-सम्मेलन की सफलता के लिए दक्षिण अफ्रीका के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं तथा हमारे लोगों के लाभ के लिए हमारी रणनीतिक भागीदारी और अधिक आगे ले जाने के लिए स्वयं को प्रतिबद्ध करते हैं। हम दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता के अंतर्गत आर्थिक, शांति और सुरक्षा तथा लोगों का लोगों के साथ विचार-विनियम के क्षेत्रों में ब्रिक्स सहयोग की उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त करते हैं जिसमें नई औद्योगिक क्रांति पर ब्रिक्स भागीदारी (पार्ट-एनआईआई), ब्रिक्स टीकाकरण अनुसंधान और विकास केन्द्र, ब्रिक्स, ऊर्जा अनुसंधान सहयोग मंच तथा साओ पोलों में नए विकास बैंक का अमरीकी क्षेत्रीय कार्यालय भी शामिल है। हम जोहानेसबर्ग शिखर-सम्मेलन तथा पूर्व शिखर-सम्मेलनों के परिणामों को पूर्णत: क्रियान्वित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि करते हैं।
  • हम ब्राजील में 2015 में आयोजित किए जाने वाले 11वें ब्रिक्स शिखर-सम्मेलन की प्रतीक्षा कर रहे हैं तथा हम भावी ब्रिक्स अध्यक्ष के रूप में ब्राजील के प्रति अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
ब्यूनस आयर्स
30 नवम्बर, 2018




पेज की प्रतिक्रिया

टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या