यात्रायें

Detail

विदेश मंत्री की किर्गिज गणराज्य की यात्रा

अगस्त 04, 2018

विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज 3-4 अगस्त 2018 को किर्गिज़ गणराज्य में चोलपोन अता (इस्लिक कुल क्षेत्र) में द्विपक्षीय यात्रा पर गई थीं । विदेश मंत्री ने यात्रा के दौरान, किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री सोरोनबोई जिनबेकोव से भेंट की और विदेश मंत्री श्री अर्लन अब्द्यल्डेव के साथ प्रतिबंधित और विस्तारित प्रारूपों में बैठकें की ।

प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के दौरान, विदेश मंत्री को किर्गिज सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी , स्वास्थ्य, पर्यटन, ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधनों के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करने का अवसर मिला और सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान, द्विपक्षीय संबंधों के पूरे स्वरूप पर चर्चा की गई जिनमे राजनीतिक और संसदीय आदान-प्रदान, रक्षा और सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, आर्थिक, स्वास्थ्य और पर्यटन शामिल थे। दोनों मंत्रियों ने 2015 और 2016 में उच्च स्तरीय यात्राओं के दौरान लिए गए निर्णयों और क्यूंडाओ में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान हुए चर्चाओं को आगे बढ़ाकर द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। विदेश मंत्री ने 2018-19 में एससीओ की अध्यक्षता के लिए किर्गिज गणराज्य को बधाई दी और किर्गिस्तान में 2019 में आयोजित होने वाली बैठकों के सफल संचालन और एससीओ शिखर सम्मेलन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। दोनों मंत्रियों ने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हित के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की ।

विदेश मंत्री ने भारत और किर्गिज गणराज्य के बीच घनिष्ठ और सौहार्दपूर्ण बहु आयामी संबंधों को और अधिक समेकित किया।

प्रधानमंत्री कीजुलाई 2015 में यात्रा के बाद से पिछले कुछ वर्षों में भारत और किर्गिज गणराज्य के बीच उच्च स्तरीय आदान-प्रदान में इजाफा हुआ है।

इस्कि
04 अगस्त, 2018



टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या