यात्रायें

Detail

नेपाल-भारत संयुक्त आयोग की छठी बैठक

जनवरी 15, 2021

15 जनवरी 2021 को नई दिल्ली में भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की छठी बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और नेपाल के विदेश मंत्री महामहिम प्रदीप कुमार ज्ञवाली द्वारा की गई। दोनों प्रतिनिधिमंडलों में भारत के विदेश सचिव, श्री हर्षवर्धन श्रृंगला और नेपाल के विदेश सचिव, श्री भरत राज पौडयाल और दोनों ओर के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

इस बैठक में दोनों देशों के बीच बहुमुखी सहयोग के सभी आयामों की समीक्षा और करीबी एवं मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई। बैठक में दोनों नेताओं ने संपर्क, अर्थव्यवस्था, कारोबार, ऊर्जा, तेल एवं गैस, जल संसाधन, राजनीतिक और सुरक्षा से जुड़े मसले, सीमा प्रबंधन, पर्यटन, संस्कृति, शिक्षा और क्षमता निर्माण समेत सहयोग के अनेक पहलुओं पर विस्तृत बातचीत की। संयुक्त आयोग की पिछली बैठक के बाद से कई द्विपक्षीय पहल के कार्यान्वयन में हुई महत्वपूर्ण एवं सुदृढ़ प्रगति पर भी चर्चा हुई।

इस क्षेत्र में कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने में दोनों पक्षों के बीच घनिष्ठ सहयोग की सराहना की गई। नेपाल ने कोविशिल्ड और कोवाक्सिन वैक्सीन का उत्पादन करने में सफलता पाने पर भारत को बधाई दी और नेपाल को जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

मोतिहारी-अमलेखगंज पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन की सफलता को देखते हुए, दोनों पक्षों ने इस पाइपलाइन का चितवन तक विस्तार करने और नेपाल में पूर्व की ओर सिलीगुड़ी से झापा को जोड़ने वाली एक नई पाइपलाइन की स्थापना पर चर्चा की।

दोनों पक्षों ने भारत और नेपाल के बीच जयनगर कुर्था भाया जनकपुर तक जाने वाली पहली पैंसेजर रेलवे लाइन का काम पूरा होने का स्वागत किया, और ट्रेन सेवाओं के संचालन हेतु परिचालन प्रक्रियाओं को अंतिम रूप दिये जाने पर चर्चा की। इस दौरान, संभावित रक्सौल से काठमांडू तक के ब्रॉडगेज रेल लाइन समेत अन्य क्रॉस-बार्डर रेल कनेक्टिविटी परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई।

संयुक्त आयोग ने दोनों देशों के नागरिकों और माल की सीमा पार आवाजाही को सुविधाजनक बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस बात पर चर्चा हुई कि, हाल ही में बीरगंज और विराटनगर में खोले गए एकीकृत चेक पोस्टों से दोनों देशों के नागरिकों के निर्बाध आवागमन और व्यापार में मदद मिली है। दोनों मंत्रियों ने नेपालगंज में तीसरे आईसीपी का निर्माण कार्य शुरु होने का स्वागत किया। भारत ने बताया कि भैरहवा में नए आईसीपी का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। दोनों पक्षों के बीच प्रस्तावित पंचेश्वर बहुउद्देशीय परियोजना समेत संयुक्त जल विद्युत परियोजनाओं में तेजी लाने पर भी चर्चा हुई, जिसके दोनों देशों के नागरिकों को लाभ होगा।

भारत ने बैठक में बताया कि वह नेपाल में पशुपतिनाथ रिवरफ्रंट डेवलपमेंट और पाटन दरबार में भंडारखाल गार्डन रेस्टोरेशन नामक दो और अनुदान सहायता के साथ सांस्कृतिक विरासत परियोजनाओं को शुरू करेगा।

दोनों पक्षों ने अंतर्राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान भी किया। नेपाल ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए समर्थन व्यक्त किया।

दोनों पक्षों ने किसी उपयुक्त समय पर नेपाल में संयुक्त आयोग की अगली बैठक आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की।

नई दिल्ली
जनवरी 15, 2021


टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या