यात्रायें

Detail

ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास मामलों के मंत्री, माननीय डोमिनिक राब का भारत दौरा (14-17 दिसंबर, 2020)

दिसम्बर 15, 2020

1. ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास मामलों के मंत्री, माननीय डोमिनिक राब सांसद, 14-17 दिसंबर, 2020 तक भारत के आधिकारिक दौरे पर हैं। महामारी उपरांत श्री राब द्विपक्षीय वार्ता के लिए भारत आने वाले पहले विदेश मंत्री हैं।

2. विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने 15 दिसंबर 2020 को हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता के लिए विदेश मंत्री की मेजबानी की। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ छोड़ने तथा कोविड-प्रभावित दुनिया में बड़े भू-राजनीतिक परिवर्तन के संदर्भ में, दोनों मंत्रियों ने आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए अपार अवसरों की पहचान की, जिसमें व्यापार एवं निवेश, रक्षा एवं सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, अनुसंधान एवं नवाचार, ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन जैसे विभिन्न क्षेत्र शामिल हैं। वे भारत- ब्रिटेन साझेदारी को अगले स्तर तक उन्नत करने के लिए एक महत्वाकांक्षी, 360 डिग्री रोडमैप को अंतिम रूप देने को प्राथमिकता देने पर सहमत हुए। जनवरी 2021 में ब्रिटेन के प्रधान मंत्री की आगामी यात्रा के दैरान रोडमैप को पारित किया जाएगा।

3. ब्रिटेन के साथ द्विपक्षीय व्यापार में पिछले दशक में लगातार वृद्धि देखी गई है जो 2019-20 में 15.48 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है। द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों की पूरी क्षमता का दोहन करने के लिए, दोनों पक्षों ने एक व्यापार सौदे पर चर्चाओं को गति देने तथा साथ ही एक व्यापक प्रवासन और गतिशीलता भागीदारी समझौते को अंतिम रूप देने, जो दोनों दिशाओं में छात्रों और पेशेवरों की आवाजाही को सुविधाजनक बना सके,के महत्व को स्वीकार किया।

4. डॉ. एस. जयशंकर तथा श्री राब ने आपसी हित के कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की और बहु-ध्रुवीय दुनिया और बहुपक्षवाद में विश्वास के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता को दोहरााया। उन्होंने आतंकवाद और कट्टरपंथी अतिवाद का मुकाबला करने तथा साइबर, समुद्री और अंतरिक्ष जैसे श्रेत्रों में उभरती चुनौतियों को दूर करने के लिए भारत-प्रशांत में सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर व्यापक चर्चा की।

5. श्री राब दिल्ली में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री, श्री प्रकाश जावड़ेकर तथा शिक्षा मंत्री, श्री रमेश पोखरियाल से भी मुलाकात करेंगे। अपने दौरे के दूसरे चरण में, वह बेंगलुरु का दौरा करेंगे जहां वह 17 दिसंबर 2020 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।

नई दिल्ली
15 दिसंबर 2020


टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या