यात्रायें

Detail

इंग्लैंड के विदेश मंत्री का भारत दौरा (14-17 दिसंबर, 2020)

दिसम्बर 14, 2020

इंग्लैंड के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास मामलों के मंत्री, माननीय डोमिनिक राब सांसद, 14-17 दिसंबर 2020 तक भारत की आधिकारिक यात्रा करेंगे।

2. नई दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान, श्री राब 15 दिसंबर, 2020 को आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर के साथ बातचीत करेंगे। उनकी पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, श्री प्रकाश जावड़ेकर और शिक्षा मंत्री, श्री रमेश पोखरियाल के साथ आधिकारिक बैठकें होंगी।

3. श्री राब बेंगलुरु जायेंगे जहां वह 17 दिसंबर 2020 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।

4. भारत और इंग्लैंड 2004 से अपनी रणनीतिक भागीदारी के अंतर्गत विभिन्‍न मुद्दों और आपसी सहयोग पर नियमित रूप से उच्‍च स्‍तरीय बातचीत करते आ रहे हैं। श्री राब की इस यात्रा से कोविड-19 और ब्रेक्जिट के बाद व्‍यापार, रक्षा, जलवायु, प्रवासन और गतिशीलता, शिक्षा व स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्रों में मजबूती और भागीदारी बढ़ाने का रास्ता प्रशस्त होगा।

नई दिल्ली
दिसंबर 14, 2020


टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या