यात्रायें

Detail

तीसरी भारत-अमेरिका '2+2' मंत्रिस्तरीय वार्ता में विदेश मंत्री का स्वागत भाषण

अक्तूबर 27, 2020

रक्षा मंत्री जी, सचिव पोम्पियो, सचिव एस्पर, प्रिय साथियों,

​हमारे बीच तृतीय द्विपक्षीय बैठक के लिए भारत में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करके मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है।

​विदेश मंत्री के रूप में, मैं हमारी बातचीत के इस विशिष्ट प्रारूप को बहुत महत्व देता हूं, जिसके तीन कारण हैं:

• पहला, हम अधिक तनाव और अनेक दोषों वाली अत्यधिक अनिश्चित दुनिया में रहते हैं। अधिकतर देशों के लिए, इसका अर्थ अपनी विदेश नीति में सुरक्षा को अधिक महत्व देना है । प्रमुख शक्तियों के रूप में, हमारे मामले में यह और भी अधिक है।

• दूसरा, पिछले दो दशकों में, हमारे द्विपक्षीय संबंधों के अर्थ, पहलुओं और महत्व में लगातार वृद्धि हुई है। आज संबंधों में सहजता के स्तर हमें राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में अधिक गहनता से मिलकर काम करने में सक्षम बनाते हैं। यह प्रारूप स्पष्टत: उस उद्देश्य के अनुरूप है।

• तीसरा, ऐसे समय में जब नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को कायम रखना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, भारत और अमेरिका का रक्षा और विदेश नीति में मिलकर काम करने की क्षमता का बहुत महत्व है। क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों के मामले में हम वास्तविक बदलाव ला सकते हैं, फिर चाहे वह क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने, समुद्री डोमेन में जागरूकता को बढ़ावा देने, आतंकवाद का मुकाबला करने या समृद्धि सुनिश्चित करने की ही बात हो।

इसलिए मैं आज हमारी चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं। मुझे विश्वास है कि आज हमारी चर्चाएं बहुत उपयोगी और लाभकारी होंगीं।



टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या