यात्रायें

Detail

प्रधानमंत्री की श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात

मई 31, 2019

श्रीलंका के राष्ट्रपति महामहिम श्री मैत्रीपाला सिरीसेना ने 30 मई2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया।

आज एक द्विपक्षीय बैठक मेंराष्ट्रपति सिरिसेना ने प्रधानमंत्री मोदी को हाल ही में हुए आम चुनावों में उनकी पार्टी की शानदार जीत के बाद पदभार ग्रहण करने पर बधाइयां दी और क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए एक साथ मिलकर काम करने की अपनी इच्छा कोदोहराया।

प्रधानमंत्री मोदी ने समारोह में भाग लेने के लिए और उनकी शुभकामनाओं के लिए राष्ट्रपति सिरीसेना का गर्मजोशी से धन्यवाद किया। उन्होंने श्रीलंका के साथ मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता से अवगत कराया।

दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताया कि आतंकवाद और उग्रवाद मानवता के लिए खतरा बना हुआ है। साथ में दक्षिण एशिया और हिंद महासागर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के मद्देनजर द्विपक्षीय सहयोग के लिए दोनों देशों ने अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया।

नई दिल्ली
मई 31, 2019



टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या