यात्रायें

Detail

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों / करारों की सूची

फरवरी 18, 2019

क्र सं सहयोग का क्षेत्र समझौता ज्ञापन / करार /संधि का नाम अर्जेंटीना पक्ष के हस्ताक्षरकर्ता भारतीय पक्ष के हस्ताक्षरकर्ता
1. रक्षा रक्षा सहयोग पर भारत गणराज्य के रक्षा मंत्रालय और अर्जेंटीना गणराज्य के रक्षा मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन श्री जॉर्ज फौरी,
विदेश मंत्री
श्री राज्यवर्धन सिंह राठौर,
राज्यमंत्री (प्रभारी) / सूचना और प्रसारण और युवा मामले और खेल
2. पर्यटन पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत गणराज्य और अर्जेंटीना गणराज्य के बीच समझौता ज्ञापन श्री जॉर्ज फौरी,
विदेश मंत्री
श्री राज्यवर्धन सिंह राठौर,
राज्यमंत्री (प्रभारी) / सूचना और प्रसारण और युवा मामले और खेल
3. प्रसारण सामग्री प्रसार भारती, भारत और संघीय प्रणाली और मीडिया और सार्वजनिक सामग्री, अर्जेंटीना के बीच सहयोग पर समझौता ज्ञापन श्री जॉर्ज फौरी,
विदेश मंत्री
श्री राज्यवर्धन सिंह राठौर,
राज्यमंत्री (प्रभारी) / सूचना और प्रसारण और युवा मामले और खेल
4. फार्मास्युटिकल्स सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ), जीओआई और ड्रग्स, फूड एंड मेडिकल टेक्नोलॉजी, अर्जेंटीना के राष्ट्रीय प्रशासन के बीच फार्मास्यूटिकल्स में समझौता ज्ञापन श्री जॉर्ज फौरी,
विदेश मंत्री
श्री राज्यवर्धन सिंह राठौर,
राज्यमंत्री (प्रभारी) / सूचना और प्रसारण और युवा मामले और खेल
5. अंटार्कटिका अर्जेंटीना गणराज्य के वरशिप व विदेश मंत्रालय और भारत गणराज्य के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के बीच अंटार्कटिक सहयोग पर समझौता ज्ञापन श्री जॉर्ज फौरी,
विदेश मंत्री
श्री राज्यवर्धन सिंह राठौर,
राज्यमंत्री (प्रभारी) / सूचना और प्रसारण और युवा मामले और खेल
6. कृषि भारत गणराज्य के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय और अर्जेंटीना गणराज्य के उत्पादन और श्रम मंत्रालय के बीच सहयोग पर 2010 में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन में कार्य योजना। श्री लुइस मिगुएल एत्चेवेहेरे,
सचिव, एग्रो उद्योग
श्री संजय अग्रवाल,
सचिव, कृषि
7. कृषि भारत गणराज्य की भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और अर्जेंटीना गणराज्य के उत्पादन और एग्रो उद्योग के राज्य सचिव के बीच 2006 में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन में वर्ष 2019-21 के लिए कार्य योजना । श्री लुइस मिगुएल एत्चेवेहेरे,
सचिव, एग्रो उद्योग
श्री संजय अग्रवाल,
सचिव, कृषि
8. आईसीटी भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और अर्जेंटीना गणराज्य के आधुनिकीकरण के सरकारी सचिव के बीच सूचना और संचार प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में सहयोग की मंशा पर संयुक्त घोषणा डॉ. एन्ड्रेस इबररा,
सरकार के आधुनिकीकरण सचिव
सुश्री विजय ठाकुर सिंह,
सचिव (पूर्व), विदेश मंत्रालय
9. नागरिक परमाणु वैश्विक परमाणु ऊर्जा भागीदारी केंद्र, भारत और सीएनईए, ऊर्जा सचिवालय, अर्जेंटीना के बीच समझौता ज्ञापन श्री ओस्वाल्डो कालजेट्टा लररिएउ,
अध्यक्ष, सीएनईए
श्री संजीव रंजन,
अर्जेंटीना में भारत के राजदूत
10. सूचना और प्रौद्योगिकी उत्कृष्टता केंद्र सूचना और प्रौद्योगिकी के लिए भारत-अर्जेंटीना उत्कृष्ट केंद्र की स्थापना के लिए समझौता श्री जॉर्ज फौरी,
विदेश मंत्री
श्री संजीव रंजन,
अर्जेंटीना में भारत के राजदूत


नई दिल्ली
फरवरी 18 , 2019


टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या