यात्रायें

Detail

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति की भारत की आधिकारिक यात्रा (17-19 फरवरी, 2019)

फरवरी 14, 2019

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति महामहिम राष्ट्रपति श्री मौरिसियो मैक्री प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 17-19 फरवरी 2019 तक भारत की राजकीय यात्रा करेंगे। अर्जेंटीना की राष्ट्रपति के साथ प्रथम महिला श्रीमती जुलियाना अवाडा भी होंगी। चैंबर ऑफ डेप्युटी के अध्यक्ष, श्री एमिलियो मोंज़ो, विदेश मामलों के राजदूत जॉर्ज फ़ॉरी, आधुनिकीकरण के सरकारी सचिव श्री एन्द्रेस इबारा, सरकार के कृषि सचिव, श्री लुइस एटचेवेरे, और वरिष्ठ अधिकारी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मैक्री के साथ होंगे।

नई दिल्ली में आधिकारिक कार्यक्रमों का मुख्य दिन 18 फरवरी 2019 है। 17 फरवरी को राष्ट्रपति मैक्री आगरा और 19 फरवरी को मुंबई जाएंगे। भारत और अर्जेंटीना के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वें वर्ष के दौरान राष्ट्रपति मैक्री की राजकीय यात्रा हो रही यह यात्रा, 30 नवंबर - 1 दिसंबर 2018 तक जी -20 के लिए प्रधान मंत्री मोदी की अर्जेंटीना की अत्यधिक सफल यात्रा और उस अवसर पर प्रधान मंत्री की राष्ट्रपति मैक्री के साथ बहुत ही उत्पादक द्विपक्षीय बैठक के फलस्वरूप है। अगले सप्ताह अपनी यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति मैक्री राष्ट्रपति से मिलेंगे जो उनके सम्मान में एक भोज की मेजबानी करेंगे और प्रधान मंत्री के साथ वार्ता करेंगे।

भारत और अर्जेंटीना पारंपरिक रूप से स्नेही और मैत्रीपूर्ण संबंधों को साझा करते हैं जो पारस्परिक रूप से लाभकारी साझेदारी और एक दूसरे की संस्कृतियों के लिए प्रशंसा पर आधारित हैं। द्विपक्षीय सहयोग परमाणु, अंतरिक्ष, आर्थिक और वाणिज्यिक, कृषि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, संस्कृति और पर्यटन सहित कई क्षेत्रों में फैला है। वर्तमान में द्विपक्षीय व्यापार लगभग 3 बिलियन अमरीकी डालर है। भारत मुख्य रूप से दोपहिया वाहन, लोहा और इस्पात, एग्रोकेमिकल्स, यार्न, कार्बनिक रसायन, बल्क ड्रग्स और ड्रग इंटरमीडिएट और मोटर वाहनों का निर्यात करता है, जबकि अर्जेंटीना भारत को मुख्य रूप से वनस्पति तेल (सोयाबीन और सूरजमुखी), चमड़े, अनाज, अवशिष्ट रसायन और संबद्ध उत्पाद और दालें निर्यात करता है। भारतीय कंपनियों ने अर्जेंटीना में आईटी, कृषि-रसायन, दवा और कॉस्मेटिक क्षेत्रों में निवेश किया है। अर्जेंटीना में कुल भारतीय निवेश 1 बिलियन अमरीकी डालर के हैं।

यह यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने और सहयोग के नए मार्ग तलाशने का अवसर प्रदान करेगी।

नई दिल्ली
फरवरी 14, 2019



टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या