यात्रायें

Detail

भारत-बांग्लादेश पंचम जेसीसी के दौरान हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों की सूची

फरवरी 08, 2019

क्र. सं. करार / समझौता ज्ञापन भारतीय पक्ष के हस्ताक्षरकर्ता पक्ष के हस्ताक्षरकर्ता
1. भारत के केंद्रीय जांच ब्यूरो और बांग्लादेश के भ्रष्टाचार निरोधक आयोग के बीच समझौता ज्ञापन श्री अमित कुमार, संयुक्त निदेशक (नीति), सीबीआई श्री सरवर महमूद, महानिदेशक (निवारक) और अपर सचिव, भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी)
2. राष्ट्रीय सुशासन केंद्र, मसूरी और लोक प्रशासन मंत्रालय, बांग्लादेश के बीच बांग्लादेश के सिविल कार्मिकों के लिए, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रम पर समझौता श्रीमती पूनम सिंह, प्रभारी- प्रशासन, प्रधान कार्यालय, एनसीजीजी, नई दिल्ली महामहिम श्री सैयद मुअज़्ज़म अली, उच्चायुक्त, बांग्लादेश उच्चायोग, नई दिल्ली
3. राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय और स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, बांग्लादेश के बीच औषधीय पौधों के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन श्रीमती पदमप्रिया बालकृष्णन, निदेशक, तकनीकी-सह-उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एनएमपीबी, आयुष मंत्रालय महामहिम श्री सैयद मुअज़्ज़म अली, उच्चायुक्त, बांग्लादेश उच्चायोग, नई दिल्ली
4. बांग्लादेश आर्थिक क्षेत्र प्राधिकरण और निडार औद्योगिक पार्क पुणे (प्राइवेट) लिमिटेड, हीरानंदानी समूह के बीच समझौता ज्ञापन श्री एन श्रीधर, सीईओ (इन्फ्रास्ट्रक्चर-इंडस्ट्रियल एंड लॉजिस्टिक्स), निडार-हीरानंदानी ग्रुप श्री सालेह अहमद, महाप्रबंधक (उप सचिव) बांग्लादेश आर्थिक क्षेत्र प्राधिकरण


नई दिल्ली
फरवरी 08 , 2019


टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या