यात्रायें

Detail

किर्गिज़ गणराज्य के विदेश मंत्री की विदेश मंत्री से मुलाकात

जनवरी 29, 2019

किर्गिज़ गणराज्य के विदेश मंत्री महामहिम श्री चिन्गिज़ अज़ामतोविच ऐडरबेकोव ने 27-31 जनवरी को भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान आज विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज से मुलाकित की। दोनों मंत्रियों ने आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। भारत और किर्गिज़स्तान के बीच घनिष्ठ सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों को ध्यान में रखते हुए और दोनों देशों के लिए अपने द्विपक्षीय संबंधों के महत्व को दोहराते हुए, मंत्रियों ने कई क्षेत्रों में भारत-किर्गिज़ सहयोग का विस्तार करने पर सहमति व्यक्त की, विशेष रूप से विकास साझेदारी के क्षेत्र में।

विदेश मंत्री ऐडरबेकोव ने किर्गिज़स्तान की अर्थव्यवस्था को उदार बनाने, व्यापार के लिए अनुकूल स्थितियां बनाने और भारतीय कंपनियों समेत विदेशी निवेश आकर्षित करने की दिशा में अपने प्रयासों पर विदेश मंत्री को जानकारी दी। किर्गिज़स्तान में नई बुनियादी संरचना परियोजनाओं का अवलोकन करते हुए, विदेश मंत्री ऐडरबेकोव ने भारत को इन परियोजनाओं में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया, जिसमें रेलवे और जल विद्युत क्षेत्र भी शामिल हैं। दोनों देशों के विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करके शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की क्षमता के संदर्भ में किर्गिज़ के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में 9000 से अधिक भारतीय छात्रों की उपस्थिति का उल्लेख किया गया। रक्षा सहयोग, क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण, आईटी और ई-शासन, स्वास्थ्य सेवा और फार्मास्यूटिकल्स, पर्यटन, चलचित्र निर्माण और संस्कृति पर भी चर्चा की गई।

विदेश मंत्री ऐडरबकोव और विदेश मंत्री ने अफ़ग़ानिस्तान की सहभागिता के साथ विदेश मंत्रियों के स्तर पर भारत-मध्य एशिया वार्ता की पहल की प्रशंसा की, जो क्षेत्र-व्यापी सहयोग के लिए एक मंच तैयार करने के रूप में 12-13 जनवरी, 2019 को समरकंद, उज़्बेकिस्तान में आयोजित किया गया था, तथा जो उन्नत व्यापार तथा आर्थिक सहयोग एवं संपर्कता के अर्थों में सभी सहभागी देशों के लिए लाभकर होगा। विदेश मंत्री ऐडरबकोव ने कहा कि वे 2020 में भारत द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस संवाद के अगले संस्करण में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं।

अपने समाजों के प्रति आतंकवाद और कट्टरपंथीकरण से उत्पन्न खतरे को पहचानते हुए, दोनों मंत्रियों ने आतंकवाद के संकट से लड़ने के लिए एक साथ काम करने और कट्टरता हटाने के क्षेत्र में अनुभवों का आदान-प्रदान करने में सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की। संयुक्त राष्ट्र और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में सहयोग पर विस्तार से समीक्षा की गई। विदेश मंत्री ने किर्गिज़स्तान को इस वर्ष एससीओ की अध्यक्षता के लिए शुभकामनाएं दी और उनका समर्थन किया और आने वाले जून के महीने में किर्गिज़ गणराज्य में आयोजित होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए भी शुभकामनाएं दी।

किर्गिज़ के विदेश मंत्री ने प्रधान मंत्री जी को एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने और किर्गिज़ गणराज्य का द्विपक्षीय दौरा करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने विदेश मंत्री को भी किर्गिज़स्तान आने का आमंत्रण दिया। विदेश मंत्री इससे पहले अगस्त 2018 में किर्गिज़स्तान के दौरे पर गईं थीं।

पहले, अपने दौरे के दौरान, विदेश मंत्री ऐडरबेकोव ने भारत के माननीय उपराष्ट्रपति और वित्त राज्य मंत्री श्री शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की। 31 जनवरी को किर्गिज़स्तान के लिए वापस रवाना होने से पहले वे ताजमहल देखने के लिए जाएंगे।

नई दिल्ली
जनवरी 29, 2019



टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या