यात्रायें

Detail

गैबॉन के विदेश मंत्री की यात्रा (28-30 नवंबर, 2018)

नवम्बर 30, 2018

महामहिम श्री रेगीस इमॉन्गॉल्ट, विदेश, सहयोग, फ्रैंकोफनी और गैबॉन के क्षेत्रीय एकीकरण मंत्री ने 28-30 नवंबर, 2018 के दौरान भारत की यात्रा की।

मंत्री ने विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज से 30 नवंबर, 2018 को मुलाकात की। बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय हित के मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें आतंकवाद और विकास साझेदारी का मुकाबला शामिल बैठक में द्विपक्षीय व्यापार और निवेश में वृद्धि के महत्व पर जोर दिया गया था। दोनों पक्ष भारत सरकार की रियायती माध्यम के समर्थन के साथ पारस्परिक सहयोग के क्षेत्रों में प्राथमिक परियोजनाओं की पहचान करने पर भी सहमत हुए।

अपने प्रवास के दौरान, मंत्री जी ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सुरेश प्रभु, इस्पात मंत्री श्री चौधरी बिरेंदर सिंह तथा योजना राज्य मंत्री (आईसी) एवं रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री श्री राव इंद्रजीत सिंह से भी मुलाकात की।

भारत और गैबन के बीच स्नेही और दोस्ताना संबंध हैं। गैबॉन के राष्ट्रपति ने मार्च 2018 में भारत-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन (आईएएफएस) में भाग लेने के लिए और बाद में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के संस्थापक सम्मेलन में भाग लेने के लिए अक्टूबर 2015 में भारत का दौरा किया था। 2017-18 में द्विपक्षीय व्यापार का कुल मूल्य 440.47 मिलियन अमरीकी डॉलर था। ऑयल इंडिया लिमिटेड, भारत सरकार का एक उद्यम, गैबॉन में एक तटवर्ती अन्वेषण ब्लॉक का ऑपरेटर है।

नई दिल्ली
नवंबर 30, 2018



पेज की प्रतिक्रिया

टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या