यात्रायें

Detail

रूस के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान भारत और रूस के बीच किए गए समझौतों/समझौता ज्ञापनों की सूची

अक्तूबर 05, 2018

क्रम सं. समझौता ज्ञापन/समझौते/संधि का नाम रूसी संघ के पक्ष से निम्नलिखित द्वारा आदान-प्रदान भारतीय पक्ष से निम्नलिखित द्वारा आदान-प्रदान
1. रूसी संघ के विदेश मंत्रालय और भारत के विदेश मंत्रालय के बीच 2019-2023 की अवधि में परामर्श के लिए संलेख (प्रोटोकॉल)। महामहिम श्री सर्गेई लावरोव, रूसी संघ के विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री
External Affairs Minister
2. रूसी संघ आर्थिक विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्था (नीति आयोग) के बीच समझौता ज्ञापन। महामहिम श्री मैक्सिम ओरेस्किन, रूसी संघ के आर्थिक विकास मंत्री डॉ. राजीव कुमार,उपाध्यक्ष, नीति आयोग
3. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और रूस की संघीय अंतरिक्ष एजेंसी 'रोस्कोसमोस' के बीच मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम के क्षेत्र में संयुक्त गतिविधियों पर समझौता ज्ञापन। श्री दिमित्री रोगोजिनरोस्कोसमोस (आरओएससीओएमओएस) के निदेशक श्री विजय गोखले,विदेश सचिव
4. भारतीय और रूसी रेलवे के बीच सहयोग का ज्ञापन। श्री ओलेग बेलोज़ेरोव, जेएससी रूसी रेलवे के सीईओ-अध्यक्ष श्री विजय गोखले, विदेश सचिव
5. परमाणु क्षेत्र में सहयोग के क्षेत्रों की प्राथमिकता और कार्यान्वयन के लिए कार्य योजना। श्री एलेक्सी लिखाचेव,महाप्रबंधक,रोजटम श्री के. एन. व्याससचिव, डी ए ई
6. परिवहन शिक्षा में विकास सहयोग के लिए रूसी परिवहन मंत्रालय और भारतीय रेल के बीच समझौता ज्ञापन। महामदिम श्री निकोले कुदाशेव, भारत में रूसी संघ के राजदूत श्री डी. बी. वेंकटेश वर्मा, रूस में भारत के राजदूत
7. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के क्षेत्र में सहयोग पर भारत के राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) और रूसी लघु एवं मध्यम व्यापार निगम (आरएसएमबी), के बीच समझौता ज्ञापन। श्री अलेक्जेंडर ब्रेवरमैन, रूसी लघु एवं मध्यम व्यापार निगम के महानिदेशक श्री डी. बी. वेंकटेश वर्मा, रूस में भारत के राजदूत
8. रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष ("आरडीआईएफ"), पीजेएससी फॉसएग्रो (फॉस एग्रो) और इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) के बीच उर्वरक क्षेत्र में सहयोग समझौता। श्री किरिल दिमित्रीव,रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के महानिदेशक एंड्री गुरीव, फॉसएग्रो के सीईओ श्री डी. बी. वेंकटेश वर्मा, रूस में भारत के राजदूत


टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या