यात्रायें

Detail

प्रधानमंत्री द्वारा सैमसंग के कार्यक्रम में संबोधन, नोएडा (जुलाई 09, 2018)

जुलाई 09, 2018

राष्ट्रपति और मेरे मित्र Moon Jae –in जी,
Samsung के वाइस चेयरमैन Jay Y. Lee,
कोरिया और भारत के प्रतिनिधिगण और उपस्थित सभी महानुभाव ।


अपने मित्र President Moon के साथ नोएडा में बनी Samsung की इस फैक्ट्री में आना मेरे लिए बहुत सुखद अनुभव है। मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग की नई यूनिट भारत के साथ ही ये उत्तर प्रदेश और नोएडा के लिए भी गर्व का विषय है। इस नई यूनिट के लिए Samsung की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ, शुभकामनाये देता हूँ ।

साथियों,

भारत को manufacturing का वैश्विक हब बनाने की दिशा में आज का ये अवसर बहुत विशेष है। 5 हज़ार करोड़ रुपए का ये निवेश ना सिर्फ Samsung के भारत में व्यापारिक रिश्तों को मजबूत बनाएगा, बल्कि भारत और कोरिया के संबंधों के लिए भी अहम सिद्ध होगा। Samsung का Global R&D Hub भारत में है, और अब ये Manufacturing Facility भी हमारा गौरव बढ़ाएगी।

साथियों, जब भी बिजनेस कम्यूनिटी के लोगों से मेरी बातचीत होती है तो एक बात मैं अक्सर कहता हूं। भारत में शायद ही ऐसा कोई मिडिल क्लास घर हो जहां कम से कम एक कोरियाई प्रोडक्ट ना पाया जाता हो।

निश्चित तौर पर भारतीय लोगों के जीवन में Samsung ने अपना विशेष स्थान बनाया है। खासतौर पर आपके फोन, तेज़ी से बढ़ रहे Smart Phone Market में आज World Leader की तरह हैं।

Samsung की Leadership से जब भी मेरी बात हुई है तो हमेशा मैंने उन्हें भारत में manufacturing के लिए प्रोत्साहित किया है। आज नोएडा में हो रहा ये आयोजन इसी का एक प्रतिबिंब है।

आज Digital Technology सामान्य नागरिक के जीवन को सरल बनाने में अहम भूमिका निभा रही है। आज भारत में लगभग 40 करोड़ स्मार्टफोन उपयोग में है, 32 करोड़ लोग ब्रॉडबैंड इस्तेमाल कर रहे हैं, बहुत कम दर पर इंटरनेट डेटा उपलब्ध है, देश की एक लाख से अधिक ग्राम पंचायतों तक फाइबर नेटवर्क पहुंच चुका है। ये सारी बातें, देश में हो रही डिजिटल क्रांति का संकेत हैं।

साथियों,

सस्ते मोबाइल फोन, तेज़ इंटरनेट, सस्ते डेटा के चलते आज Fast और Transparent Service Delivery सुनिश्चित हुई है। बिजली – पानी का बिल भरना हो, स्कूल-कॉलेज में एडमिशन लेना हो, Provident Fund हो या पेंशन, लगभग हर सुविधा ऑनलाइन मिल रही है।

देशभर में फैले लगभग 3 लाख कॉमन सर्विस सेंटर गांव वालों की सेवा में काम कर रहे हैं। तो शहरों में फ्री Wi Fi Hotspot गरीब, मध्यम वर्गीय युवाओं की आकांक्षाओं को नई उड़ान दे रहे हैं।

इतना ही नहीं GeM यानि Government e Market के जरिए सरकार अब सीधे Producers से सामान की खरीदारी कर रही है। इससे Medium और Small Entrepreneurs को भी लाभ हुआ है तो सरकारी खरीदारी में Transparency भी बढ़ी है।

साथियों,

आज Digital Transaction निरंतर बढ़ रहा है। BHIM App और RuPay कार्ड से ट्रांजेक्शन बेहद आसान हुआ है। जून महीने में ही लगभग 41 हज़ार करोड़ का लेनदेन BHIM App से हुआ है।

आज BHIM और RuPay को लेकर देश ही नहीं दुनिया भर में उत्सुकता है। कुछ दिन पहले सिंगापुर में भी इन दो सुविधाओं को लॉन्च करने का अवसर मुझे मिला।

ऐसे में आज हो रहा ये आयोजन भारत के नागरिकों के Empowerment में योगदान तो देगा ही, Make In India की मुहिम को भी गति देगा।

साथियों,

Make in India के प्रति हमारा आग्रह सिर्फ एक Economic Policy का हिस्सा भर नहीं है, बल्कि ये कोरिया जैसे हमारे मित्र देशों के साथ रिश्तों का भी शुभ संकल्प है।

ये Samsung जैसे Trusted Brand को नए अवसर देने के साथ ही दुनिया के हर उस कारोबारी को खुला आमंत्रण है जो New India के नए और Transparent Business Culture का लाभ उठाना चाहता है। भारत की बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था और बढ़ता हुआ Neo Middle Class निवेश की असीम संभावनाओं से भरा हुआ है।

मुझे प्रसन्नता है कि इस Initiative को आज दुनियाभर से सहयोग मिल रहा है। मोबाइल फोन Manufacturing की अगर बात करें तो आज भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। बीते चार वर्षों में मोबाइल फैक्ट्रियों की संख्या 2 से बढ़कर 120 हो गई हैं जिसमें से 50 से अधिक तो यहां नोएडा में ही हैं। इससे 4 लाख से अधिक नौजवानों को सीधा रोजगार मिला है।

रोज़गार निर्माण में भी Samsung की अग्रणी भूमिका रही है। पूरे देश में लगभग 70 हज़ार लोगों को आपने सीधा रोजगार दिया है, जिसमें से लगभग 5 हज़ार यहीं नोएडा में है। इस नए प्लांट से एक हज़ार और लोगों को रोज़गार मिलने वाला है।

मुझे बताया गया है कि यहां बनी ये यूनिट कंपनी की सबसे बड़ी Mobile Phone Manufacturing Unit होगी। यहां हर महीने लगभग 1 करोड़ फोन बनेंगे। महत्वपूर्ण ये भी है कि यहां जो भी प्रोडक्शन होगा उसका 30 प्रतिशत एक्सपोर्ट होगा। दुनिया के अलग-अलग देशो में जाएगा ।

निश्चित तौर पर इससे Global Market में आपकी स्थिति और मजबूत होगी। यानि कोरिया की Technology और भारत के Manufacture और Software Support से दुनिया के लिए हम बेहतरीन Product तैयार करेंगे।

यही हम दोनों देशों की ताकत है और यही हमारा साझा विजन है। एक बार फिर Samsung की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ और अनेक-अनेक शुभकामनाये देता हूँ।

आपने मुझे आज यहां आमंत्रित किया, इस अवसर का हिस्सा बनाया, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

*****



टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या