यात्रायें

Detail

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री महामहिम शेख हसीना के बीच वर्चुअल शिखर सम्मेलन

दिसम्बर 14, 2020

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री महामहिम शेख हसीना के बीच एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन 17 दिसंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा।

2. शिखर सम्मेलन के दौरान, दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों के सभी मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे, जिसमें कोविड के बाद के युग में सहयोग को और मजबूत करना शामिल है।

3.भारत और बांग्लादेश ने उच्चतम स्तर पर नियमित आदान-प्रदान को जारी रखा है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अक्टूबर 2019 में भारत की आधिकारिक यात्रा की थी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2020 में मुजीब बोरशो के ऐतिहासिक अवसर पर एक वीडियो संदेश दिया था। दोनों नेता कोविड महामारी के दौरान नियमित संपर्क में बने रहे।

नई दिल्ली
दिसंबर 14, 2020


टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या