यात्रायें

Detail

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति महामहिम श्री शावकत मिर्ज़ियोयेव के बीच वर्चुअल शिखर सम्मेलन बैठक

दिसम्बर 09, 2020

1. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति महामहिम श्री शावकत मिर्ज़ियोयेव के बीच 11 दिसंबर 2020 को एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन बैठक का आयोजन किया जाएगा।

2. यह भारत तथा किसी भी मध्य एशियाई देश के बीच पहला द्विपक्षीय वर्चुअल शिखर सम्मेलन होगा। इस बैठक में दोनों नेता अपने द्विपक्षीय संबंधों, कोविड के बाद के समय में आपसी सहयोग में मजबूती और साझा हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

3. भारत और उज्बेकिस्तान ने हाल के दिनों में उच्च स्तरीय आदान-प्रदान को जारी रखा है। 2015 और 2016 में प्रधानमंत्री मोदी की उज्बेकिस्तान यात्रा तथा 2018 और 2019 में राष्ट्रपति मिर्ज़ियोयेव की भारत यात्रा ने रणनीतिक साझेदारी को एक नई गतिशीलता प्रदान की है।

4. इस वर्चुअल शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों देशों की सरकारों के बीच कई समझौता ज्ञापनों और समझौतों पर हस्ताक्षर होने की भी उम्मीद है।

नई दिल्ली
दिसंबर 09, 2020


पेज की प्रतिक्रिया

टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या