मीडिया सेंटर

प्रश्न संख्या 2136 विदेश में काम कर रहे भारतीय नागरिक

अगस्त 04, 2022

राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या 2136
दिनांक 04.08.2022 को उत्तर देने के लिए

विदेश में काम कर रहे भारतीय नागरिक

2136. श्री संदोष कुमार पी:


क्या यह बताने की कृपा करेंगे कि:

(क) अन्य देशों में काम कर रहे भारतीय नागरिकों की कुल संख्या का देश-वार ब्यौरा क्या है; और

(ख) विदेशों में काम कर रहे भारतीय नागरिकों का राज्य-वार ब्यौरा क्या है?

उत्तर
विदेश राज्य मंत्री
(श्री वी. मुरलीधरन)

(क) ई-माइग्रेट पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन वर्षों के दौरान 18 ईसीआर देशों के लिए जारी उत्प्रवास मंजूरी (ईसी) का देश-वार डाटा अनुबंध कPDF file that opens in new window. To know how to open PDF file refer Help section located at bottom of the site. में दिया गया है।

(ख) ई-माइग्रेट पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर, 18 ईसीआर श्रेणी के देशों में काम करने वाले ईसीआर पासपोर्ट धारक भारतीय नागरिकों का राज्य-वार विवरण अनुबंध खPDF file that opens in new window. To know how to open PDF file refer Help section located at bottom of the site. में दिया गया है।

आप्रवासन ब्यूरो (बीओआई) भारतीयों के प्रस्थान और आगमन संबंधी आंकड़े रखता है। किंतु रोज़गार/कार्य के उद्देश्य से विदेश जाने वाले भारतीयों की श्रेणी का विशिष्‍ट रूप से पता लगाने के लिए कोई सूची उपलब्‍ध नहीं है। विदेश जाने वाले भारतीयों के उद्देश्य का पता सामान्‍यत: मैनुअल आधार पर लगाया जाता है जो या तो उनके मौखिक प्रकटीकरण अथवा आप्रवासन अनापत्ति प्रदान करते समय उनके द्वारा प्रस्तुत गंतव्य देश के वीज़ा के प्रकार पर आधारित होता है।

01.01.2020 से 27.07.2022 की अवधि के दौरान उन भारतीयों की संख्‍या नीचे दी गई है जिन्‍होंने विदेश जाते समय अपनी यात्रा के उद्देश्‍य को रोज़गार/कार्य के रूप में मौखिक रूप से प्रकट किया था अथवा गंतव्य देश का रोज़गार/कार्य वीज़ा प्रस्‍तुत किया था:

वर्ष 2020 2021 2022 (27 जुलाई तक)
संख्‍या 7,15,770 8,33,845 13,02,240
Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या