मीडिया सेंटर

प्रधानमंत्री की बाली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर जर्मनी के संघीय गणराज्य के चांसलर के साथ बैठक

नवम्बर 16, 2022

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बाली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर आज जर्मनी संघीय गणराज्य के चांसलर महामहिम श्री ओलाफ शोल्ज़ से मुलाकात की।

दोनों राजनेताओं के बीच इस वर्ष यह तीसरी मुलाकात थी। पिछली मुलाकातें 2 मई 2022 को छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श के लिए प्रधानमंत्री की बर्लिन यात्रा और उसके बाद चांसलर शोल्ज़ के निमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मेलन के भागीदार देश के रूप में प्रधानमंत्री की जर्मनी में श्लॉस एल्मौ की यात्रा के दौरान हुईं थीं।

दोनों राजनेताओं ने भारत और जर्मनी के बीच व्यापक द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की, जिसने आईजीसी के दौरान प्रधानमंत्री और चांसलर द्वारा हरित एवं सतत विकास से संबंधित साझेदारी पर हस्ताक्षर के साथ एक नए चरण में प्रवेश किया। दोनों नेता व्यापार एवं निवेश संबंधों को और अधिक गहरा करने तथा रक्षा एवं सुरक्षा, प्रवासन एवं गतिशीलता व बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमत हुए।

दोनों राजनेताओं ने जी-20 और संयुक्त राष्ट्र सहित बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग और समन्वय बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

बाली
नवम्बर 16, 2022

Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या