मीडिया सेंटर

भारत ने अफगानिस्तान को मानवीय सहायता की 13वीं खेप भेजी

अक्तूबर 11, 2022

अफगानिस्तान के लोगों के साथ विशेष संबंध और वहां के लोगों की मदद करने की संयुक्तराष्ट्र की अपील के मद्देनजर भारत ने आवश्यक दवाओं एवं चिकित्सा उपकरणों सहितचिकित्सा सहायता की तेरहवीं खेप भेजी है। चिकित्सा सहायता में आवश्यक दवाओं केअलावा पेडियाट्रिक स्टेथेस्कोप, स्फिग्नोमैनोमीटर, इंफ्यूजन पंप, ड्रिप चैम्बर सेट, विद्युत प्रदाहयंत्र, तथा अन्य सर्जिकल उपकरण शामिल हैं। इसे काबुल स्थित इंदिरा गांधी शिशु अस्पतालके अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

2. अभी तक भारत ने अफगानिस्तान को 45 टन चिकित्सा सहायता भेजी है जिसमें जीवनरक्षक दवा, टीबी रोधी दवा, कोविड रोधी टीके की पांच लाख खुराक, सर्जिकल उपकरण आदिशामिल हैं । इसके अलावा भारत ने अफगानिस्तान के लोगों को 40,000 मीट्रिक टन गेहूं कीआपूर्ति भी की है।

नई दिल्ली
अक्टूबर 11, 2022

Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या