मीडिया सेंटर

भारत और चीन के बीच छठे दौर की वरिष्ठ कमांडर स्तर की बैठक के बाद जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति

सितम्बर 22, 2020

21 सितंबर को, भारतीय और चीनी वरिष्ठ कमांडरों ने छठे दौर की वरिष्ठ कमांडर स्तर की बैठक आयोजित की। दोनों पक्षों ने भारत - चीन सीमावर्ती क्षेत्रों में एलएसी पर हालात स्थिर करने के लिए स्पष्ट विचारों का गहन आदान-प्रदान किया। भारत और चीन की सेनाएं दोनों देशों के नेताओं द्वारा महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने, आपस में संपर्क मजबूत करने और गलतफहमी तथा गलत निर्णय से बचने पर सहमत हुईं हैं। इसके अलावा, दोनों पक्ष अग्रिम मोर्चे पर और अधिक सैनिक न भेजने, जमीनी स्थिति को एकतरफा ढंग से न बदलने पर सहमत हुए हैं।भारतीय और चीनी सेना ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचने के लिए सहमत हैं जो स्थिति को जटिल बना सकती हैं। दोनों पक्ष जल्द से जल्द सैन्य कमांडर-स्तरीय बैठक के 7 वें दौर को आयोजित करने, जमीन पर समस्याओं को ठीक से हल करने के लिए व्यावहारिक उपाय करने और संयुक्त रूप से सीमा क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए सहमत हुए हैं।

नई दिल्ली
सितंबर 22, 2020
Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या