यात्रायें

Detail

QUAD लीडर्स समिट में प्रधान मंत्री का प्रारंभिक वक्तव्य

मई 21, 2023

Your Excellencies,
प्रधान मंत्री एल्बनीसी,
प्रधान मंत्री किशिदा,
और
राष्ट्रपति बायडन,

  • आज मित्रों के बीच, इस Quad समिट में भाग लेते हुए मुझे प्रसन्नता है।
  • Quad समूह Indo-Pacific में शांति, स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण platform के रूप में स्थापित हो चुका है।
  • इसमें कोई संदेह नहीं कि Indo-Pacific क्षेत्र वैश्विक व्यापार, इनोवेशन और विकास का इंजन है।
  • हम एकमत हैं कि Indo-Pacific की सुरक्षा और सफलता केवल इस क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए महत्वपूर्ण है।
  • रचनात्मक एजेंडा के साथ, साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर, हम आगे बढ़ रहे हैं।
  • साझा प्रयासों से हम free, open और inclusive Indo-Pacific के हमारे vision को practical dimension दे रहे हैं।
  • Climate action, disaster management, strategic technologies, रिलाएबल supply chain, हेल्थ सिक्यूरिटी, मैरिटाईम सिक्यूरिटी, counter-terrorism जैसे क्षेत्रों में हमारा सकारात्मक सहयोग बढ़ रहा है।
  • कई देश और समूह अपनी Indo-Pacific रणनीति और vision की घोषणा कर रहे हैं।
  • आज की हमारी बैठक में इस पूरे क्षेत्र के समावेशी और people centric विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा।
  • मेरा मानना है कि QUAD वैश्विक भलाई, मानव कल्याण, शांति और समृद्धि के लिए निरंतर कार्यरत रहेगा।
  • प्रधान मंत्री अल्बनीसी को इस समिट की सफल अध्यक्षता के लिए अभिनन्दन और बधाई देता हूँ ।
  • 2024 में, QUAD लीडर्स समिट का आयोजन भारत में करने में हमें ख़ुशी होगी।
धन्यवाद।


टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या