यात्रायें

Detail

विदेश मंत्री की बांग्लादेश और भूटान की यात्रा

अप्रैल 27, 2022

विदेश मंत्री (ईएएम) डॉ एस. जयशंकर 28 से 30 अप्रैल 2022 तक बांग्लादेश और भूटान की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे।

2. यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री बांग्लादेश की प्रधानमंत्री, महामहिम शेख हसीना से बात करेंगे। वे विदेश मंत्री, महामहिम डॉ ए के अब्दुल मोमेन के साथ चर्चा में भी शिरकत करेंगे। विदेश मंत्री की बांग्लादेश की आगामी यात्रा को विशेष रूप से लगातार हो रही द्विपक्षीय उच्चस्तरीय यात्राओं और आदान-प्रदान के संदर्भ में देखा जा सकता है, क्योंकि दोनों पक्ष राजनयिक संबंधों की स्थापना के पचास वर्ष पूरा होने का उत्सव मना रहे हैं। विदेश मंत्री की बांग्लादेश की अंतिम यात्रा मार्च 2021 में हुई थी।

3. विदेश मंत्री मार्च 2020 के बाद भूटान की यात्रा करने वाले पहले विदेशी उच्चस्तरीय मेहमान होंगे, जो इस द्विपक्षीय संबंध को दोनों देशों द्वारा दिए गए खास महत्व को दर्शाता है। यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री भूटान के राजा, महामहिम जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ दर्शकों से रू-ब-रू होंगे; भूटान के प्रधानमंत्री, ल्योंचेन डॉ. लोटे शेरिंग से बात करेंगे; और अपने समकक्ष भूटान के विदेश मंत्री, ल्योनपो डॉ. टांडी दोरजी से मुलाकात करेंगे।

4. भारत और भूटान एक अद्वितीय और समय की कसौटी पर खरा उतर चुके द्विपक्षीय संबंध साझा करते हैं, जिसकी विशेषता अत्यधिक विश्वास, सद्भावना और आपसी समझ है। यात्रा के दौरान, दोनों पक्ष आपसी हित के सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिसमें आगामी उच्चस्तरीय आदान-प्रदान, आर्थिक विकास और जल-विद्युत सहयोग शामिल हैं।

नई दिल्ली
अप्रैल 27, 2022



टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या