यात्रायें

Detail

मालदीव के अड्डू में विलुनु ड्रग डिटॉक्सीफिकेशन एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर के संयुक्त उद्घाटन के अवसर पर विदेश मंत्री की टिप्पणियाँ

मार्च 27, 2022

महामहिम विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद
महामहिम स्वास्थ्य मंत्री अहमद नसीम
उपस्थित अन्य मंत्रीगण
अड्डू शहर के सम्मानित मेयर
स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय औषधि एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारीगण

प्रिय मित्रों,


मुझे इस ड्रग डिटॉक्सिफिकेशन एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर के उद्घाटन में भाग लेकर खुशी हो रही है। मुझे खुशी है कि भारत और मालदीव सरकार द्वारा संयुक्त रूप से वित्तपोषित यह केंद्र हमारी 20 उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक विकास परियोजनाओं (एचआईसीडीपी) में से पहला है। यह जानकर खुशी हो रही है कि कोविड महामारी के दौरान रसद संबंधी चुनौतियों के बावजूद इसे एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया गया।

जहाँ मादक पदार्थों की तस्करी एक अपराध है और इसके लिए स्पष्ट रूप से शून्य सहिष्णुता को अपनाया जाता है, नशीली दवाओं की लत एक स्वास्थ्य और सामाजिक मुद्दा है जिसके लिए बुनियादी ढांचे, विज्ञान की आवश्यकता होती है, लेकिन सबसे अधिक समझ और करुणा की जरूरत होती है। नशामुक्ति और पुनर्वास की प्रक्रिया में बुनियादी ढांचे और प्रशिक्षित पेशेवरों की आवश्यकता होती है। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि यह केंद्र अब 24 प्रशिक्षित कर्मचारियों के साथ काम कर रहा है, और अगले सप्ताह 20 रोगियों के लिए इन-हाउस पुनर्वसन प्रक्रिया शुरू करेगा।

मैं स्वास्थ्य मंत्रालय, राष्ट्रीय औषधि एजेंसी, अड्डू नगर परिषद और अड्डू के लोगों को उनके समुदायों की सहायता करने के इस प्रयास के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मैं आज आपके बीच यह कहना चाहता हूं कि भारत इन प्रयासों में आपके साथ खड़ा रहेगा।

महानुभावों, देवियों और सज्जनों,

स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत-मालदीव की भागीदारी- यह केंद्र जिसका एक घटक है- की एक लंबी परंपरा है। माले में इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल दशकों से मालदीव की तृतीयक स्वास्थ्य सेवा का मुख्य केंद्र रहा है। मालदीव के डॉक्टर और विशेषज्ञ भारतीय संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। महामारी के दौरान, हम भारत में उन्नत स्वास्थ्य सेवा चाहने वाले हजारों मालदीवियों के लिए एक हवाई गलियारा बनाने में सक्षम थे।

आज यहां हमारा जमावड़ा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भी आपकी सफलता का उत्सव है। मैं राष्ट्रपति सोलिह, उनकी सरकार और मालदीव के लोगों को आपके द्वारा दिखाए गए लचीलेपन के लिए बधाई देता हूं। पिछले दो वर्षों की इस कठिन यात्रा में मालदीव के साथ हमारे सहयोग पर मुझे गर्व है।

जिन परियोजनाओं के बारे में मैंने बात की है, उनमें से कई, उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक विकास परियोजनाओं की अवधारणा और कार्यान्वयन को दुनिया भर में स्थानीय और नगर परिषदों द्वारा पूरा किया जाता है। वास्तव में यही परिभाषा है, जो वास्तव में इन परियोजनाओं को अलग करती है। और यह ऐसा करता है क्योंकि इसमें स्थानीय स्वामित्व और स्थानीय खरीद शामिल है, यह समय पर कार्यान्वयन सुनिश्चित करता है क्योंकि परिषदों की उनकी सफलता में प्रत्यक्ष हिस्सेदारी होती है।

हम वर्तमान में मालदीव में ऐसी 20 परियोजनाओं को लागू कर रहे हैं, जो स्वास्थ्य, शिक्षा, मत्स्य पालन, पर्यटन, खेल, जेंडर सशक्तिकरण और संस्कृति के विविध क्षेत्रों में काम कर रही हैं। इनमें से 9 अड्डू में स्थित हैं, जिनमें 5 इको-टूरिज्म जोन शामिल हैं, जिनमें से एक में आज मैं देर शाम मीधू में उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होऊंगा।

मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत सरकार अड्डू अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य इकाई की स्थापना सहित सात और उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक विकास परियोजनाओं का समर्थन करेगी। मैं अड्डू में और जाहिर तौर पर मालदीव में कहीं भी, इन सभी परियोजनाओं के तेजी से निष्पादन की आशा करता हूं।

दोस्तों,

पिछले 24 घंटों में कई परियोजनाओं, यात्राओं, उद्घाटन समारोहों, समझौतों के साथ यह मेरे लिए वास्तव में एक एक्शन से भरपूर यात्रा रही है और जैसे-जैसे मैं कार्यक्रम के अंत पर पहुँच रहा हूं, मैं महामहिम राष्ट्रपति, मेरे मेजबान विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद, मालदीव की सरकार और अड्डू के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। और मैं फिर से जोर देकर कहना चाहूँगा कि मैं यहां पहली बार आया हूं, मेरी और मेरे प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी करने के इस विशेष भाव के लिए, बहुत गर्मजोशी और भव्य आतिथ्य के लिए मैं धन्यवाद देता हूँ।

मैं अड्डू की इस यात्रा को हमेशा याद रखूंगा और मैं इस संतोष की भावना के साथ वापस लौट रहा हूं कि भारत-मालदीव साझेदारी बहुत स्पष्ट रूप से आगे बढ़ रही है, कि यह अपने लोगों को परिणाम प्रदान करती है, यह हमारे समाज की अपेक्षाओं को पूरा करती है और हमें यकीन है कि अड्डू और मालदीव के अन्य क्षेत्रों में हमने जिन परियोजनाओं और पहलों का शुभारंभ किया है, उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा।

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।



टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या