यात्रायें

Detail

मॉस्को में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक (सितंबर 9-10, 2020)

सितम्बर 08, 2020

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर, 9-10 सितंबर, 2020 को मास्को में आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों (सीएफएम) की बैठक में हिस्सा लेंगे।

यह विदेश मंत्रियों की परिषद की तीसरी बैठक होगी जिसमें भारत एससीओ के पूर्ण सदस्य के रूप में हिस्सा लेगा। इससे पहले दो बैठकें हुई थीं 23-24 अप्रैल, 2018 को बीजिंग (चीन) और 21-22 मई, 2019 को बिश्केक (किर्गिज़ गणराज्य) में । भारत इस वर्ष रूसी संघ की अध्यक्षता में विभिन्न एससीओ संवाद तंत्र में सक्रिय भाग ले रहा है। एससीओ शिखर सम्मेलन निकट भविष्य में आयोजित किया जाएगा।

मॉस्को में होने वाली विदेश मंत्रियों की परिषद आगामी एससीओ शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करेगी तथा अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी करेगी।

विदेश मंत्री की मॉस्को यात्रा में एससीओ के विदेश मंत्रियों की परिषद और अन्य द्विपक्षीय बैठकों में भागीदारी शामिल होगी।

नई दिल्ली
सितंबर 08, 2020



टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या