यात्रायें

Detail

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र के मौके पर प्रधानमंत्री की बेल्जियम के प्रधानमंत्री के साथ बैठक पर प्रेस विज्ञप्ति

सितम्बर 25, 2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितम्बर 2019 को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र के उच्चस्तरीय खंड के मौके पर बेल्जियम के प्रधानमंत्री श्री चार्ल्स मिशेल से मुलाकात की।

पीएम मोदी ने पीएम चार्ल्स मिशेल को यूरोपीय परिषद का अध्यक्ष चुने जाने के लिए बधाई दी।

दोनों नेताओं ने भारत और बेल्जियम के बीच के उत्कृष्ट संबंधों तथा 2017 में महामहिम बेल्जियम के राजा की भारत यात्रा के दौरान लिए गए फैसलों की समीक्षा की।

उन्होंने भारत और यूरोपीय संघ के बीच रणनीतिक और सुरक्षा संबंधों की गहनता पर चर्चा की। वे द्विपक्षीय निवेश और व्यापार समझौते, कनेक्टिविटी, आतंकवाद के खिलाफ निकट सहयोग, बहुपक्षीय संस्थानों, तथा प्रवासन एवं गतिशीलता पर बातचीत के शीघ्र निष्पादन के लिए अपने प्रयासों को तेज करने पर सहमत हुए।

दोनों नेताओं ने 15वें भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन का आयोजन जल्द से जल्द कराए जाने पर भी सहमति जताई।

न्यूयॉर्क
सितम्बर 25, 2019



टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या