यात्रायें

Detail

मालदीव के विदेश मंत्री का भारत दौरा (15-16 अप्रैल, 2021)

अप्रैल 14, 2021

मालदीव के विदेश मंत्री, महामहिम श्री अब्दुल्ला शाहिद 15-16 अप्रैल 2021 तक को भारत के दौरे पर रहेंगे।

नई दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री शाहिद 16 अप्रैल, 2021 को आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्री शाहिद "सूर्य के लिए वित्त पोषण" और "महामारी के बाद वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य" पर सत्रों में वर्चुअल मोड में रायसीना संवाद में भाग लेंगे।

मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में भारत का प्रमुख समुद्री पड़ोसी है तथा इस क्षेत्र में सभी के लिए 'सागर' -सुरक्षा और विकास के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण में एक केंद्रीय और विशेष स्थान रखता है। विदेश मंत्री शाहिद की यात्रा से दोनों देशों के बीच घनिष्ठ द्विपक्षीय सहयोग को और गति मिलने की उम्मीद है।

नई दिल्ली
अप्रैल 14, 2021


टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या