यात्रायें

Detail

फ्रांस के यूरोप और विदेश मामलों के मंत्री का भारत दौरा (13-15 अप्रैल, 2021)

अप्रैल 12, 2021

फ्रांस के यूरोप और विदेश मामलों के मंत्री, महामहिम श्री जीन-वेस ले ड्रियन, 13-15 अप्रैल, 2021 तक भारत का आधिकारिक दौरा करेंगे।

2. नई दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान, श्री ली ड्रियन आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर 13 अप्रैल, 2021 को विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर के साथ चर्चा करेंगे। वह जलवायु परिवर्तन पर एक पैनल चर्चा में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर से भी मिलेंगे। वह रायसीना डायलॉग में भी हिस्सा लेंगे।

3. भारत और फ्रांस के बीच 1998 से रणनीतिक साझेदारी चल रही है तथा इसके तहत नियमित उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। कोरोना महामारी के बाद श्री ले ड्रियन की यह यात्रा व्यापार, रक्षा, जलवायु, प्रवासन और शिक्षा-स्वास्थ्य क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

नई दिल्ली
अप्रैल 12, 2021



टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या