यात्रायें

Detail

इरित्रिया के विदेश मंत्री का भारत दौरा (अप्रैल 7-12, 2021)

अप्रैल 08, 2021

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के निमंत्रण पर इरित्रिया के विदेश मंत्री महामहिम श्री उस्मान सालेह मोहम्मद, राष्ट्रपति के सलाहकार श्री येमाने गेब्रेब के साथ 7-12 अप्रैल, 2021 तक भारत के दौरे पर आ रहे हैं। दोनों गणमान्य व्यक्ति पूर्व में कई बार भारत का दौरा कर चुके हैं, आखिरी दौरा अक्टूबर 2015 में तीसरे भारत-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन के अवसर पर हुआ था।

दोनों विदेश मंत्रियों के बीच आज सुबह काफी लाभकारी बैठक हुई। इरित्रिया के विदेश मंत्री ने डॉ. एस. जयशंकर को अपनी सरकार की विकास प्राथमिकताओं से अवगत कराया तथा विशेष रूप से कृषि, मत्स्य पालन, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, खनन, विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा और बुनियादी ढांचे के विकास के क्षेत्र में भारत के सक्रिय सहयोग की मांग की । उन्होंने आपसी लाभ के लिए सहयोग को गहरा करने के लिए एक एक्शन ओरिएंटेड एजेंडे के माध्यम से क्षेत्रीय संबंधों को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की । दोनों विदेश मंत्रियों ने क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया ।

दोपहर में, विदेश मंत्री ने क्षेत्रीय विकास और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल से मुलाकात की।

विदेश मंत्री उस्मान सालेह अपनी भारत यात्रा के दौरान ऑल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) एवं भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) का दौरा करेंगे तथा फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की), फार्मास्यूटिकल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (Pharmexcil) एवं भारतीय आईसीटी, दूरसंचार, खनन और ऊर्जा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे ।

नई दिल्ली
8 अप्रैल, 2021



टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या