मीडिया सेंटर

परिणामों की सूची: मालदीव के राष्ट्रपति की भारत की आधिकारिक यात्रा

अगस्त 02, 2022

अभूतपूर्व/परियोजनाओं की समीक्षा

1. स्थायी कार्यों के प्रारंभ को चिह्नित करते हुए, ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की पहली ईंट डालना, जो 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर की भारतीय वित्त पोषित परियोजना है

2. हुलहुमले में 4,000 सामाजिक आवास इकाइयों के निर्माण में प्रगति की समीक्षा, जिसे 227 मिलियन अमेरिकी डॉलर के एक्ज़िम बैंक ऑफ इंडिया बायर्स क्रेडिट फाइनेंस के तहत वित्त पोषित किया जा रहा है

3. भारत मालदीव विकास सहयोग का विहंगावलोकन जिसमें अड्डू सड़क और सुधार, 34 द्वीपों में पानी और स्वच्छता तथा शुक्रवार मस्जिद की मरम्मत की परियोजनाएं शामिल हैं।

ख. समझौते/समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान

1. भारत के एनआईआरडीपीआर (NIRDPR) और मालदीव की स्थानीय सरकार प्राधिकरण के बीच मालदीव की स्थानीय परिषदों और महिला विकास समिति के सदस्यों के क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण पर समझौता ज्ञापन

2. भारत के आईएनसीओआईएस (INCOIS) और मालदीव के मत्स्य पालन मंत्रालय के बीच मछली पकड़ने के संभावित क्षेत्रों में पूर्वानुमान के लिए क्षमता निर्माण और डाटा साझाकरण तथा समुद्री वैज्ञानिक अनुसंधान में सहयोग पर समझौता ज्ञापन

3. सीईआरटी, भारत और एनसीआईटी, मालदीव के बीच साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन

4. भारत और मालदीव के एनडीएमए के बीच आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन

5. एक्ज़िम बैंक, भारत और मालदीव के वित्त मंत्रालय के बीच मालदीव में पुलिस बुनियादी ढांचे के लिए 41 मिलियन अमेरिकी डॉलर का बायर्स क्रेडिट फाइनेंस समझौता

6. हुलहुमले में निर्मित की जाने वाली अतिरिक्त 2,000 सामाजिक आवास इकाइयों के लिए 119 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बायर्स क्रेडिट निधि अनुमोदन पर भारतीय एक्ज़िम बैंक और मालदीव के वित्त मंत्रालय के बीच आशय पत्र

ग. घोषणाएं

1. मालदीव में अवसंरचना परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की नई लाइन ऑफ़ क्रेडिट का विस्तार

2. लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत 128 मिलियन अमेरिकी डॉलर की हनीमाधू हवाई अड्डा विकास परियोजना के लिए ईपीसी अनुबंध प्रदान करने की स्वीकृति

3. डीपीआर तथा क्रेडिट लाइन के तहत 324 मिलियन अमेरिकी डॉलर की गुलहिफाहलू बंदरगाह विकास परियोजना की निविदा प्रक्रिया को शुरू करने की स्वीकृति

4. लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कैंसर अस्पताल परियोजना के लिए व्यवहार्यता रिपोर्ट और वित्तीय समापन की स्वीकृति

5. हुलहुमले में अतिरिक्त 2,000 सामाजिक आवास इकाइयों के लिए भारतीय एक्ज़िम बैंक द्वारा 119 मिलियन अमेरिकी डॉलर का बायर्स क्रेडिट वित्तपोषण

6. मालदीव से भारत को शुल्क मुक्त टूना निर्यात की सुविधा

7. मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल को पहले प्रदान किए गए जहाज-सीजीएस हुरवी-के बदले में एक प्रतिस्थापन जहाज की आपूर्ति

8. मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल को दूसरे लैंडिंग क्राफ्ट असॉल्ट (एलसीए) की आपूर्ति

9. मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल को 24 उपयोगिता वाहन उपहार में देना

नई दिल्ली
अगस्त 02, 2022

Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या