अनुदान प्राप्त परियोजनाएं विकास परियोजनाएं

4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के आसपास की कई अनुदान प्राप्त परियोजनाएं, बुनियादी ढांचा, जलविद्युत, बिजली पारेषण, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में, मेजबान देशों द्वारा प्रदत्त प्राथमिकता सूची के अनुसार, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, मालदीव, नेपाल, श्रीलंका, मॉरीशस, सेशेल्स और अन्य देशों में चलाई जा रही हैं। दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्य एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में भारत के पड़ोस से भी परे, सूचना और कंप्यूटर प्रौद्योगिकी (एलसीटी), लघु एवं मध्यम उद्यमों तथा पुरातात्विक संरक्षण में द्विपक्षीय परियोजनाएं शुरू की गई हैं।

भारत सरकार की अनुदान सहायता से पूर्ण की गयी प्रतिष्ठित परियोजनाओं में अफगानिस्तान में अफगान-भारत मैत्री बांध का निर्माण, काबुल में अफगान संसद भवन का निर्माण, मॉरीशस में नई ईएनटी अस्पताल परियोजना का निर्माण, मॉरीशस में मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना, श्रीलंका में जाफना कल्चरल सेंटर और मॉरीशस में सुप्रीम कोर्ट का भवन आदि शामिल हैं।