मीडिया सेंटर

केन्या में लापता दो भारतीय नागरिकों पर मीडिया के प्रश्नों पर आधिकारिक प्रवक्ता की प्रतिक्रिया

अक्तूबर 24, 2022

केन्या में लापता दो भारतीय नागरिकों पर मीडिया के प्रश्नों के उत्तर में, आधिकारिक प्रवक्ता, श्री अरिंदम बागची ने कहा:

"हम दो लापता भारतीय नागरिकों श्री मोहम्मद जैद सामी किदवई और श्री जुल्फिकार अहमद खान के ठिकाने का पता लगाने के लिए केन्याई सरकार के साथ नियमित संपर्क में हैं।

नैरोबी में हमारी उच्चायुक्त सुश्री नामग्या खम्पा ने आज राष्ट्रपति महामहिम श्री विलियम समोई रूटो से मुलाकात की और हमारी गहरी चिंता व्यक्त की और मामले की जांच में तेजी लाने का अनुरोध किया।

नई दिल्ली में केन्या के उच्चायुक्त को भी इस मामले में अपनी चिंताओं से अवगत कराने के लिए 23 अक्तूबर को मंत्रालय में तलब किया गया था।

केन्या में हमारा उच्चायोग दोनों भारतीयों के परिवार के सदस्यों के संपर्क में है और उनकी सहायता कर रहा है।

केन्याई पुलिस की आंतरिक मामलों की इकाई (आईएयू) मामले की सक्रिय जांच कर रही है। हमने नोट किया है कि इस संबंध में केन्याई पुलिस की हाल ही में समाप्त की गई विशेष सेवा इकाई के अधिकारियों सहित कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

अपहरण और बाद में जानकारी की कमी के कारण पैदा हुई विशिष्ट परिस्थितियां बहुत ही परेशान करने वाली हैं। हमें उम्मीद है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी।

मंत्रालय इस मामले से जुड़े सभी घटनाक्रमों पर नजर रखे हुए है।”

नई दिल्ली
अक्टूबर 24, 2022

Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या