मीडिया सेंटर

भारत-पनामा विदेश कार्यालय परामर्श

नवम्बर 24, 2022

भारत और पनामा के बीच दूसरा विदेश कार्यालय परामर्श 23 नवंबर 2022 को पनामा सिटी में आयोजित किया गया था। भारतीय पक्ष का नेतृत्व सचिव (पूर्व) श्री सौरभ कुमार ने किया और पनामा पक्ष का नेतृत्व विदेश उपमंत्री महामहिम श्री व्लादिमीर ए फ्रैंको सूसा ने किया।

2. विचार-विमर्श के दौरान, दोनों पक्षों ने व्यापार और निवेश, फार्मास्यूटिकल्स, आईसीटी, क्षमता निर्माण, अंतरिक्ष सहयोग और कांसुलर मुद्दों जैसे क्षेत्रों को कवर करते हुए अपने द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा की। दोनों पक्षों ने बहुपक्षीय क्षेत्रों में सहयोग पर भी चर्चा की।

3. सचिव (पूर्व) ने विदेश मंत्री महामहिम श्रीमती जनैना तेवाने मेंकोमो से भेंट की। उन्होंने दोनों देशों द्वारा आर्थिक क्षेत्र सहित अपने सहयोग को गहरा करने की आवश्यकता पर बल दिया और आशा व्यक्त की कि भारतीय कंपनियां अमेरिका में व्यापार करने के लिए पनामा के स्थानीय और तार्किक लाभ का उपयोग करेंगी।

4. दोनों पक्ष नई दिल्ली में पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तारीख पर परामर्श के अगले दौर को आयोजित करने पर सहमत हुए।

पनामा सिटी
नवंबर 23, 2022

Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या