मीडिया सेंटर

चौथा भारत-वेनेजुएला विदेश कार्यालय परामर्श

नवम्बर 22, 2022

भारत और वेनेजुएला ने 21 नवंबर, 2022 को काराकास में विदेश कार्यालय परामर्श के चौथे दौर का आयोजन किया। भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) श्री सौरभ कुमार ने किया और वेनेजुएला का नेतृत्व वेनेजुएला के विदेश मंत्रालय में एशिया, मध्य पूर्व और ओशिनिया के लिए उप मंत्री महामहिम श्रीमती कपाया रोड्रिग्स गोंजालेस ने किया।

2. परामर्श के दौरान, दोनों पक्षों ने राजनीतिक, व्यापार, ऊर्जा, स्वास्थ्य और फार्मास्यूटिकल्स, आयुर्वेद और योग, कृषि, संस्कृति और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों को शामिल करते हुए अपने द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा की। दोनों पक्षों ने साझा हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

3. सचिव (पूर्व) ने वेनेजुएला के विदेश मंत्री महामहिम कार्लोस राफेल फारिया टोर्टोसा से भी बात की और तेल क्षेत्र में भारत के निवेश तथा द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के तरीकों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

4. दोनों पक्ष नई दिल्ली में पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथि पर परामर्श के अगले दौर को आयोजित करने पर सहमत हुए।

काराकास
नवम्बर 21, 2022



DISCLAIMER: This is an approximate translation. The original is available in English on MEA’s website and may be referred to as the official press release.
Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या