यात्रायें

Detail

एससीओ के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए विदेश मंत्री की दुशांबे यात्रा (जुलाई 13-14, 2021)

जुलाई 12, 2021

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए विदेश मंत्री महामहिम श्री सिरोजिद्दीन मुहरिद्दीन के निमंत्रण पर 13-14 जुलाई को ताजिकिस्तान जाएंगे। इस वर्ष इस संगठन के गठन की 20वीं वर्षगांठ है, इसलिए इस अवसर पर बैठक के दौरान इसकी उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी। बैठक के दौरान 16-17 सितंबर 2021 को दुशांबे में आगामी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्र प्रमुखों की परिषद की बैठक की तैयारियों का भी जायजा लिया जाएगा। इसके अलावा, वर्तमान अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी होगा।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर अफगानिस्तान पर एससीओ संपर्क समूह में भी हिस्सा लेंगे जिसकी बैठक 14 जुलाई 2021 को अफगानिस्तान सरकार की भागीदारी में होगी।

नई दिल्ली
जुलाई 12, 2021


टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या